रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में रविवार को जमीन कारोबारी आजाद हुसैन (50) की दिनदहाड़े चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. घटना दिन के करीब 9.30 बजे घटी. हत्या का आरोप ओयना गांव के आबाद अंसारी (पिता-इश्हाक अंसारी) पर लगा है. आजाद हुसैन कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली का रहनेवाला था. वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था. मामले को लेकर आजाद के भाई मो इमरान ने पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मो इमरान के अनुसार जिस वक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त वह घटनास्थल के पास ही एक रिश्तेदार व अन्य तीन लोगों के साथ कार में बैठा हुआ, जबकि आजाद ओयना स्थित अपनी जमीन पर बाउंड्री करा रहा था. बताया जाता है कि आबाद अंसारी काले रंग की कार से वहां पहुंचा और कार से उतरते ही पेट में छुरा घोंप दिया. दो बार हमला कर वह वहां से फरार हो गया. छुरे से घायल होने के बाद आजाद जमीन पर गिर गया.
इसके बाद तुरंत घायल आजाद को लेकर इमरान मेदांता अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग पीछे से अस्पताल पहुंचे. बाद में पिठोरिया पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इधर, मेदांता में ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. इस दौरान शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से रोकने की भी कोशिश की गयी.
पिठोरिया पुलिस की ओर से 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को जाने दिया. आजाद का अंतिम संस्कार पतराटोली कब्रिस्तान में रविवार को किया गया. जनाजे की नमाज में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. इमरान ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि एम सईद की उक्त जमीन आबाद अंसारी ने ही मध्यस्थता कर उसके भाई को दिलायी थी.