19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक चमरा लिंडा की जमीन भी दलालों ने बेच दी, शिकायत पर सीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश

खतियान में चमरा लिंडा के दादा सोहराई उरांव के नाम दर्ज जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. विधायक ने जमीन का ब्योरा देते हुए शिकायत कि जिस जमीन को उनके परिवार पुश्तैनी रूप से जोत-आबाद कर रहे हैं, उसे ही बेचा जा रहा है. विधायक के आवेदन के बाद अंचलाधिकारी ने अपने स्तर पर जांच की. इसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को पत्र भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी का कटाव और प्लॉटिंग किया जा रहा है.

Ranchi Crime News रांची : विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा की रैयती जमीन की ही भू-माफियाओं ने हेराफेरी कर दी. उनकी 1932 की खतियानी जमीन पर जमीन दलाल प्लॉटिंग कर रहे हैं. वहीं ऑनलाइन में दूसरे के नाम पर जमीन का निबंधन कर दिया गया है. विधायक चमरा लिंडा ने इससे संबंधित शिकायत नगड़ी अंचल में की है.

खतियान में चमरा लिंडा के दादा सोहराई उरांव के नाम दर्ज जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. विधायक ने जमीन का ब्योरा देते हुए शिकायत कि जिस जमीन को उनके परिवार पुश्तैनी रूप से जोत-आबाद कर रहे हैं, उसे ही बेचा जा रहा है. विधायक के आवेदन के बाद अंचलाधिकारी ने अपने स्तर पर जांच की. इसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को पत्र भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी का कटाव और प्लॉटिंग किया जा रहा है.

सीओ ने थाना प्रभारी से आजाद अंसारी, अगस्त कच्छप और बिजेंद्र सिंह पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विधायक चमरा लिंडा का दावा है कि उनके परिवार-गोतिया की छह एकड़ जमीन की गलत तरीके से बिक्री, दाखिल खारिज और हड़पने की कोशिश हो रही है. विधायक चमरा लिंडा नगड़ी के टुंडूल टोला डोरिया टोली के रहनेवाले हैं. विधायक की जमीन रिंग रोड के किनारे है.

पारंपरिक भुईंहरी जमीन की भी हो गयी खरीद-बिक्री

टुंडूल के खाता संख्या 177 के 2.30 एकड़ जमीन भुईहरी है. इसको भी बेच दिया गया है. यह जमीन आदिवासी गांव के भूमि पाहन को पूजा-पाठ के लिए दिया जाता है. यह आदिवासी गांव की पारंपरिक जमीन है, जिस पर सबका अधिकार होता है. इस जमीन की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती है. विधायक चमरा लिंडा की शिकायत पर ही गांव की इस जमीन पर सीओ ने संज्ञान लिया है. सीओ ने खरीद-बिक्री करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश थाना को दिया है.

मेरी जमीन नहीं बच रही है, तो बाकी आदिवासियों के साथ क्या हो रहा होगा : चमरा

विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि गांव-गांव में जमीन की लूट हो रही है. कुछ आदिवासियों को आगे कर जमीन दलाल, माफिया जमीन लूट में लगे हैं. मैं विधायक हूं, मेरा परिवार सक्षम है. जब मेरी पुश्तैनी रैयती जमीन दलाल अपने नाम करा ले रहे हैं, तो बाकी गरीब, अशिक्षित व लाचार आदिवासियों के साथ क्या हो रहा होगा. मेरी छह एकड़ जमीन पर हेराफेरी हुई है.

ऑनलाइन में देख रहा हूं, तो पता चल रहा है कि बिक्री भी हो गयी है. जमीन लूट के खेल में अंचल कार्यालय से लेकर थाना तक शामिल है. पारंपरिक पहनई की जमीन बेची जा रही है. आदिवासी की परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति और गांव का शासन-प्रशासन सब कुछ जमीन से जुड़ा है. इस पर ही हमला हो रहा है. आदिवासियों की जमीन नहीं बचेगी, तो उसकी पहचान नहीं बचेगी. पाहन की भुईंहरी जमीन को बेचने से रोक रहा हूं, तो जमीन दलाल कह रहे हैं कि मैं हिस्सा मांग रहा हूं. इस पूरे खेल में प्रशासन के लोगों की मिलीभगत है.

खतियानी पांच प्लॉट पर हेराफेरी के बाद नोटिस

विधायक चमरा लिंडा द्वारा सीओ को दिये गये आवेदन में टुंडूल टोला के खाता संख्या 124 के पांच प्लॉट की भू-माफियाओं ने हेराफेरी की है. इस संबंध में सीओ ने तीन लोगों को पिछले महीने नोटिस भी जारी किया है. इस जमीन के खाता संख्या 124, 18, 19 पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है. यह जमीन भुनेश्वरनाथ ओहदार की जमींदारी में थी. 1932 से यहां दर्जनों आदिवासी परिवार जोत-आबाद कर रहे हैं. बकासत जमीन होने की वजह से जमीन जोत-आबाद करनेवाले आदिवासी परिवारों के नाम की गयी है. इसमें ही चमरा लिंडा का भी परिवार है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें