Jharkhand Crime News : लातेहार की पुलिस ने क्रिमिनल सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह की तोड़ी कमर, 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार : लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के द्वारा जिले के चंदवा एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं दहशत फैलाने की नियत से गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इस संबंध में विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज किये गये थे. इन मामलों के आरोपियों की धर- पकड़ के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 10:17 PM

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार : झारखंड के लातेहार की पुलिस ने क्रिमिनल सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के अपराधी प्रदीप गंझू एवं बाबूलाल तूरी समेत अन्य 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आनंद ने सोमवार (8 फरवरी, 2021) को पत्रकारों को दी.

लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के द्वारा जिले के चंदवा एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं दहशत फैलाने की नियत से गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इस संबंध में विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज किये गये थे. इन मामलों के आरोपियों की धर- पकड़ के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह का क्रिमिनल प्रदीप गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ के पिंडारकोम जंगल में योजना बना रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में पुलिस ने प्रदीप गंझू उर्फ मंडल जी उर्फ प्रेम (पिंडारकोम, बालूमाथ) और बाबुलाल तूरी (ढोढ़ी, चंदवा) के अलावा सुजीत सिन्हा एवं अमन साव गिरोह के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: टीचर की भूमिका में दिखे लातेहार DC अबु इमरान, बच्चों को दी राष्ट्रवाद और मौलिक अधिकारों की जानकारी

एसपी श्री आनंद ने बताया कि प्रदीप गंझू इससे पहले TSPC और PLFI उग्रवादी संगठन का सदस्य रह चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदीप गंझू पर लातेहार और उसके आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज हैं, जबकि बाबूलाल तूरी पर कुल 15 मामले दर्ज हैं. अन्य गिरफ्तार अपराधियों में अजय तूरी (ढोढ़ी, चंदवा), बंटी यादव उर्फ संतोष यादव (भवानीपुर, भागलपुर), प्रीतम कुमार उर्फ चिकू यादव (रानीदियारा, भागलपुर), संतोष यादव (चापर, भागलपुर), डिंपल यादव उर्फ प्रभात कुमार यादव (सधवा,भागलपुर), वशीम अंसारी, जशीम अंसारी, मुज्जीबुल अंसारी और जहीरूद्दीन अंसारी (सभी कनमीटा, मांडर, रांची) का नाम शामिल है.

एसपी ने बताया कि बिहार के अपराधियों को संरक्षण देने वालों की भी पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारी एवं जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस वार्ता में एएसपी विपुल पांडेय, डीएसपी बालूमाथ अजीत कुमार, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार एवं राणा बीपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बरामद हथियार

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 7 देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस, 37 देसी कट्टा का जिंदा कारतूस तथा 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version