Loading election data...

Jharkhand Crime News : पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, लव मैरिज नहीं होने से थे नाराज, जांच में जुटी रामगढ़ पुलिस

Jharkhand Crime News, रामगढ़ न्यूज (नीरज अमिताभ) : झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना व इसके आस-पास के क्षेत्रों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ओपी क्षेत्र के कडरू दुधमटिया पहाड़ी पर एक युवक व युवती का शव पेड़ पर लटके हुये की सूचना लोगों को मिली. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी व ग्रामीण समेत बरकाकाना ओपी से पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को सदर अस्पताल रामगढ़ पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. आपको बता दें कि लव मैरिज नहीं होने से युवक-युवती नाराज थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 12:13 PM

Jharkhand Crime News, रामगढ़ न्यूज (नीरज अमिताभ) : झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना व इसके आस-पास के क्षेत्रों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ओपी क्षेत्र के कडरू दुधमटिया पहाड़ी पर एक युवक व युवती का शव पेड़ पर लटके हुये की सूचना लोगों को मिली. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी व ग्रामीण समेत बरकाकाना ओपी से पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को सदर अस्पताल रामगढ़ पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. आपको बता दें कि लव मैरिज नहीं होने से युवक-युवती नाराज थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवती की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कडरू गांव निवासी कार्तिक करमाली की पुत्री मोनिका कुमारी(17 वर्ष) के रूप में की गयी. वहीं युवक की पहचान ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू जीराबाई निवासी सूरज करमाली (18 वर्ष) पिता जगरनाथ करमाली के रूप में की गयी. इस संबंध में कार्तिक करमाली ने कहा कि उनकी पुत्री मोनिका रोज की तरह खाना खा कर लगभग नौ बजे सोने चली गयी थी. जिसके बाद सोमवार सुबह गांव वालों द्वारा पुत्री के फंदे से लटकने की सूचना मिली. उनकी बेटी घर से कब निकली यह किसी को पता नही है. वहीं मृतक के चचेरे भाई रामवृक्ष करमाली ने बताया कि रविवार रात लगभग आठ बजे सूरज पास में ही कुछ काम बता कर घर से बाहर निकला था. जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस द्वारा घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : दिल्ली AIIMS में कोरोना की जंग हार गये झारखंड के लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

मृतक सूरज का चचेरा भाई रामवृक्ष करमाली ने बताया कि उनके चाचा जगरनाथ करमाली का सूरज एकलौता पुत्र था. सूरज द्वारा युवती से प्रेम करने की बात बतायी गयी थी. जिसके बाद स्वजातीय होने के कारण विवाह को लेकर रविवार को बनखेता हराबेड़ा गांव में युवक के फुआ के घर दोनों पक्षों की बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें दोनों पक्षों के परिवार वाले शामिल हुए. बैठक के दौरान युवक व युवती द्वारा एक-दूसरे से प्रेम करने की बात स्वीकारते हुये शादी करने की बात कही गयी. जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिये रजामंद हो गये, लेकिन उसी दौरान कडरू के कुछ युवकों द्वारा शादी का विरोध किया जाने लगा. जिसके बाद शादी का मामला लटक गया.

घटना की सूचना के बाद युवती के पिता कार्तिक करमाली भी घटना स्थल पर पहुंचे और अपनी पुत्री के शव की शिनाख्त की. वहीं युवक के शव के पहचानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे उनकी पुत्री के विवाह के लिये योग्य वर की तलाश कर रहे थे. युवक-युवती के प्रेम के संबंध में काई भी जानकारी उन्हें नहीं थी.

Also Read: कोमोलिका बारी के पिता ने तीरंदाज बनाने के लिए बेच दिया था घर, बेटी बनी विश्व चैंपियन, अब ओलिंपिक पर नजर

पूरे मामले को लेकर एसआई प्यारे हसन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग में सफलता नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने का प्रतीत होता है. पुलिस पूरे मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. अनुसंधान के साथ पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा.

Also Read: कोरोना काल में आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की बढ़ी मुश्किलें, स्वरोजगार से जोड़ने की कर रहे हैं मांग

पुलिस द्वारा घटना स्थल के बगल से युवक की स्कूटी को बरामद किया गया है. जिसकी डिक्की में एक साड़ी के साथ श्रृंगार का सामान, मोबाइल व वाहन के कागजात पुलिस द्वारा बरामद किया गया. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि साड़ी व श्रृंगार का सामान मृतक की चाची का था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version