Loading election data...

Jharkhand Crime News : रांची में सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : रांची के नामकुम में शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के पाहन टोली में गोली मारकर हुई सागर राम की हत्या के मुख्य आरोपी आकाश साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आकाश का चाचा सिटू साव, मदन यादव, दिवेश सोनी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. हत्या से गुस्साए लोगों ने सिटू साव के घर में तोड़फोड़ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 1:55 PM

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : रांची के नामकुम में शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के पाहन टोली में गोली मारकर हुई सागर राम की हत्या के मुख्य आरोपी आकाश साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आकाश का चाचा सिटू साव, मदन यादव, दिवेश सोनी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. हत्या से गुस्साए लोगों ने सिटू साव के घर में तोड़फोड़ की.

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार की शाम पाहन टोली स्थित सीटू साव के घर में पांचों खा-पी रहे थे. इसी दौरान आकाश साव ने गोली मारकर सागर की हत्या कर दी थी. सागर की पत्नी प्रिया देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आकाश साव (पिता अरुण साव उर्फ गंगू ) चर्च रोड, निवासी को गिरफ्तार कर लिया. आकाश के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की पिस्टल, दो जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया है, जिससे सागर की हत्या की गई थी.

Also Read: क्रशर मशीन हादसे में दो महिला मजदूरों में एक की मौत, दूसरी की हालत नाजुक, पलामू में मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे क्रशर संचालक

हत्या का कारण जमीन कारोबार में पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, पीएसआई अनिमेष शांतिकारी, रंजीत कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं हत्या से गुस्साए सागर के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सीटू साव के घर पर धावा बोल दिया. उग्र लोगों ने सीटू साव के घर में खड़ी कार, कमरे में रखे एलईडी टीवी, गमले सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया.

Also Read: JPSC News : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी JPSC की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि शनिवार को खाने पीने के दौरान आकाश ने सागर को गोली मार दी थी. घायल सागर को सभी मिलकर महिलौंग स्थित द्वारिका अस्पताल ले गए थे जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया था. सभी सागर को रिम्स में भर्ती कराकर फरार हो गए थे. इधर इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी. मौत की जानकारी मिलते ही सभी आरोपी फरार हो गए, जबकि सिटू साव घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर परिवार सहित फरार हो गया था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब दस्तक दे रहा मानसून, कैसी होगी प्री मानसून बारिश, गर्मी व उमस के बीच आज किन जिलों में हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version