16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, परेशान होकर पीड़िता ने लगायी फांसी

मृत महिला के देवर अमित तिर्की ने बताया कि उसकी भाभी ने शुक्रवार को फोन कर बताया था कि इरशाद उसे ब्लैकमेल कर रहा है. उसने बताया कि कुछ माह पहले भाभी को कुत्ते ने काट लिया था

दुष्कर्म कर वीडियो बनानेवाले युवक इरशाद अंसारी की धमकी से परेशान आदिवासी महिला (32 वर्षीया) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना खलारी में शनिवार की सुबह 8:30 बजे घटी. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र के जी टाइप क्वार्टर में रहनेवाला इरशाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए तीन-चार माह से तंग कर रहा था.

मृत महिला के देवर अमित तिर्की ने बताया कि उसकी भाभी ने शुक्रवार को फोन कर बताया था कि इरशाद उसे ब्लैकमेल कर रहा है. उसने बताया कि कुछ माह पहले भाभी को कुत्ते ने काट लिया था. इंजेक्शन दिलाने की बात कह इरशाद ही भाभी को बुढ़मू अस्पताल ले गया था. वहीं उसने भाभी से दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद से ही वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.

अमित ने कहा कि शनिवार की सुबह उसने इरशाद को अपने घर बुलाया और उससे इस संबंध में पूछताछ करने लगे. इसी दौरान भाभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें फंदे से लटका पाया. आनन-फानन में उन्हें डकरा स्थित सीसीएल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम को भेजा गया. मालूम हो कि आरोपी इरशाद पूर्व में खलारी थाना में निजी ड्राइवर के रूप में काम करता था. वहीं मृत महिला का पति मनीष तिर्की एक साल से बेंगलुरु के जेल में बंद है. उसके तीन बच्चे हैं. वह दिहाड़ी मजदूर का काम करती थी. उसका देवर अमित तिर्की पेशे से चालक है. बच्चों की परवरिश की चिंता रिश्तेदारों को सताने लगी है.

लोकसभा में उठायेंगे खलारी का मामला : सांसद

योजनाओं का उद्घाटन करने खलारी पहुंचे सांसद संजय सेठ व विधायक समरी लाल को जब इस घटना की जानकारी मिली तो दोनों डकरा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृत महिला के देवर अमित से पूरी जानकारी ली. सांसद ने डीएसपी से बात की. श्री सेठ ने कहा कि वह मामले को संसद में उठाएंगे. वहीं विधायक समरीलाल ने माॅनसून सत्र में इस घटना को उठाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें