Jharkhand News: पूर्व विधायक मनोज यादव के समर्थकों ने की टोल प्लाजा पर मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव समेत पीए भूपेंद्र यादव व अन्य लोगों पर के पुंदाग टोल प्लाजा के प्रबंधक ने मारपीट का आरोप लगाया है. तो वहीं विधायक मनोज कुमार यादव की ओर से भी टोल प्लाजा के कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.

By Sameer Oraon | October 20, 2022 11:39 AM

रांची: बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव समेत पीए भूपेंद्र यादव व अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ओरमांझी के पुंदाग टोल प्लाजा के प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पूर्व विधायक मनोज यादव समेत उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है. टोल प्लाजा के प्रबंधक व्रतांत राजावत ने टोल कर्मी रंजीत ठाकुर, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत की है.

दूसरी ओर पूर्व विधायक मनोज यादव व अन्य की ओर से टोल प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों के खिलाफ मारपीट व पिस्टल लूटने के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूर्व विधायक के अंगरक्षक गोविंद महतो का आरोप है कि रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में टोल कर्मियों ने मंगलवार कि शाम पूर्व विधायक के निजी सहायक भूपेंद्र यादव की गाड़ी रोकी और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की.

उनकी पिस्टल लूटने का भी प्रयास किया. पीछे से चल रहे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव भी वहां पहुंचे, तो उनकी गाड़ी का शीशा टोल कर्मियों ने तोड़ दिया और धक्का-मुक्की की. इधर, टोल प्लाजा के प्रबंधक व्रतांत राजावत का आरोप है कि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, उनके अंगरक्षक गोविंद महतो, नीरज कुशवाहा व विशाल यादव टोल टैक्स दिये बगैर गाड़ी पार करना चाह रहे थे. ऐसा करने से उन्हें रोकने पर उन सभी ने हमला किया.

कर्मियों के साथ मारपीट के बाद टोल प्लाजा के काउंटर से 95,280 रुपये लूट लिये गये प्रबंधक के गले से सोने की चेन भी लूट ली. पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड गोविंद महतो पिस्टल लहरा रहे थे और टोल में बने कार्यालय के घुस कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट में खुद मनोज यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version