18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News:आपसी विवाद में पति ने सो रही पत्नी को तलवार से काट डाला, आरोपी को फांसी देने की मांग

Jharkhand Crime News: ग्रामीणों के अनुसार मिनार मंसूरी का अपनी पत्नी जुलेखा के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. देर रात लड़ाई-झगड़े के बाद पत्नी सोने चली गई. उसके बाद पति ने गुस्से में तलवार से अपनी सोयी पत्नी की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया.

Jharkhand Crime News: रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू गांव में शनिवार देर रात मिनार मंसूरी ने अपनी पत्नी जुलेखा खातून की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार मिनार मंसूरी का अपनी पत्नी जुलेखा के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. देर रात लड़ाई-झगड़े के बाद पत्नी सोने चली गई. उसके बाद उसने गुस्से में तलवार से अपनी सोयी पत्नी की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पति को फांसी देने की मांग की.

आरोपी पति को थाने ले आयी पुलिस

झारखंड के रांची जिले के कांके इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. आपसी विवाद में पति ने सो रही पत्नी को तलवार से काट डाला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना का कांके पुलिस को दी. पुलिस आरोपी पति मिनार को पकड़ कर थाना ले आई. मृतका जुलेखा खातून का मायके कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव में है. बताया जा रहा है कि आरोपी मिनार मंसूरी का अपनी पत्नी जुलेखा के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार की देर रात को लड़ाई-झगड़े के बाद पत्नी जुलेखा सोने चली गई. उसके बाद पति मिनार ने गुस्से में तलवार से अपनी सोयी पत्नी की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पति को फांसी देने की मांग की.

Also Read: Jharkhand Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, जंगल में गमछे से गला घोंटकर मार डाला, FIR दर्ज

फांसी की मांग कर रहे ग्रामीण

मृतका जुलेखा व आरोपी पति मीनार का एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्र साकिब मंसूरी (15 वर्ष) ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. जिस समय हत्या की वारदात हुई, उस समय वह दूसरे कमरे में सो रहा था, वहीं उसकी पुत्री सानिया परवीन गागी स्थित अपने नानी घर गई हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ ग्रामीण पहुंचे वे हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे.

Also Read: झारखंड के चतरा में सीएमपीडीआई ने खोजा कोयले का भंडार, मैक्लुस्कीगंज से महज तीन किलोमीटर दूर है देवनाड

रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें