खलारी में ‘नक्सलियों’ का तांडव, 3 हाइवा को फूंका, कोयला और फ्लाई ऐश की ढुलाई ठप

Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के खलारी में ‘नक्सलियों’ ने तांडव मचाया है. बीच सड़क पर 3 हाइवा को फूंक दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

By Mithilesh Jha | December 22, 2024 9:23 AM
an image

Jharkhand Crime News: रांची जिले के खलारी में ‘नक्सलियों’ ने तांडव मचाया है. खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के पास गिट्टी और फ्लाई ऐश लदे 3 हाइवा को जला दिया. घटना रात के करीब 3 बजे हुई. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईएसएफ के जवान एवं क्यूआरटी घटनास्थल पर पहुंची.

सुरक्षा बलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया

सीआईएसएफ की एनके, पिपरवार की क्यूआरटी और दोनों एरिया की फोर्स के साथ-साथ खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी के इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और मैक्लूस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.

नक्सलियों की आगजनी में जलकर राख हुआ हाइवा. फोटो : प्रभात खबर

एक साथ 3 हाइवा में आगजनी के बाद रोड बंद

एक साथ 3 हाइवा में हुई आगजनी के बाद से रोड बंद है. फ्लाई ऐश और कोयले की ढुलाई भी बंद कर दी गई है. इस सड़क से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू की भी ढुलाई होती है. ‘नक्सलियों’ के द्वारा की गई आगजनी की वजह से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

खलारी घाटी से अगवा करके हाइवा को निर्मल महतो चौक पर फूंका

बताया जा रहा है कि खलारी घाटी से अगवा करके तीनों हाइवा को निर्मल महतो चौक पर लाया गया और रोड को ब्लॉक करने के बाद उसमें आग लगा दी गई. घटना के समय या उसके बाद वहां से कोई दूसरा वाहन नहीं गुजरा.

Also Read

कल्पना मुर्मू के साथ बालाजी की शरण में हेमंत सोरेन

हाइवा और डंपर से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से बढ़ी परेशानी

Exit mobile version