9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का कार्य करने का तरीका गजब, झारखंड में अपराध रोकने के नाम पर हो रही केवल वाहनों की चेकिंग

झारखंड में क्राइम पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस केवल वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसकी पुष्टि पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट से होती है. हर जिले में पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग के नाम पर वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूलती है

रांची : जिलों में एंटी क्राइम चेकिंग के नाम पर पुलिस वाहनों की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिर्फ जुर्माना वसूलती है. इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट से होती है. एंटी क्राइम चेकिंग को लेकर 24 जिलों के एसपी से वाहनों की जांच और कार्रवाई के संबंध में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी.

इस अभियान का प्रत्यक्ष रूप से संबंध अपराध नियंत्रण से नहीं है. क्योंकि, यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस करती है. पुलिस मुख्यालय की ओर से यह निर्देश दिया जाता रहा है कि संबंधित जिला के एसपी अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से स्थान और समय बदल-बदल कर वाहन चेकिंग कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. नौ फरवरी को पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को इससे संबंधित निर्देश दिया था.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से 19 जनवरी को अभियान चलाया था. अभियान शाम चार बजे से शाम छह बजे तक चला था. इस दौरान 20,492 दोपहिया व 9,773 चारपहिया वाहनों की जांच की गयी थी. इस दौरान 212 बाइक और तीन कार को जब्त किया गया था.

हालांकि, किसी भी जिला में अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस ने अभियान के नाम पर जांच के क्रम में बिना हेलमेट के पकड़े गये 307 बाइक चालकों से 1,93,000 रुपये जुर्माना वसूलने का काम किया. वहीं, इस दौरान बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गये़ 58 लोगों पर 2,65,000 रुपये का जुर्माना किया गया.

बिना हेलमेट पकड़े गये लोगों से वसूला गया जुर्माना

जिला पकड़े गये जुर्माना

रांची 39 39,000

गुमला 31 15,000

जमशेदपुर 21 21,000

चाईबासा 01 1,000

सरायकेल 04 4,000

जिला पकड़े गये जुर्माना

पलामू 43 00

रामगढ़ 58 58,000

चतरा 06 6,000

गिरिडीह 43 43,000

बोकारो 08 8,000

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें