Jharkhand Crime News: जेल से छुड़ाने वाले की भाभी से ही कर बैठा प्यार, नाराज शख्स ने रेत दिया गला
Jharkhand Crime News: पौदा मुंडा हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है.
तोरपा : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रहने वाला पौदा मुंडा की हत्या के मामले का खुलासा तोरपा पुलिस ने कर दिया. साथ ही इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें उसकी पत्नी पत्नी ममता देवी, नामकुम निवासी सुकवा मुंडा व दुबी मुंडा शामिल है. जानकारी के अनुसार मृतक का प्रेम संबंध उन्हें जेल से छुड़ाने वाला शख्स सुकवा मुंडा की भाभी से था. इसी बात से नाराज होकर सुकवा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने 4 जनवरी को ओरमेंजा गांव के पास बरामद किया था शव
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक पौदा मुंडा का शव तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरपा सिमडेगा मुख्य पथ के किनारे ओरमेंजा गांव के पास से चार जनवरी को बरामद किया था गया. इसके बाद तोरपा थाने में इसे लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. एसडीपीओ ने बताया कि जांच में शामिल हमारी स्पेशल टीम को छानबीन के दौरान पता चला कि पौदा मुंडा की हत्या में उसकी पत्नी ममता देवी भी शामिल है. इस वारदात को अंजाम देने में सुकवा मुंडा और दुबी मुंडा का हाथ था. पुलिस ने छपामारी कर सभी को ब्यांगडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रेम प्रसंग में हुई पौदा की हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि पौदा मुंडा की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इससे पहले भी मृतक दोहरे हत्याकांड में जेल चुका है. वह लगभग दो साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटा. उसे जेल से छुड़ाने में सुकवा मुंडा ने मदद की थी. मृत पौदा मुंडा जब जेल बाहर आया तो उसका संबंध उसे जेल से छुड़ाने वाला शख्स की भाभी से हो गया. इस दौरान पौदा की पत्नी का प्रेम संबंध भी दुबी मुंडा से हो गया था.
आरोपी सुकवा मुंडा ने बनायी पूरी योजना
सुकवा मुंडा को जब जानकारी मिली कि पौदा का संबंध उसकी अपनी भाभी से है तो उसने उसे जान से मारने की योजना बनायी. इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को भी थी. उसने भी अपने पति की हत्या करने के लिए हामी भर दी. तय योजना के तहत सुकवा मुंडा और दुबी मुंडा ने मृतक को रामपुर ले गये. जहां तीनों ने मिलकर शराब पी. इसके बाद वे तीनों एक टाटा मैजिक से तोरपा आ गये और मरचा के पास पहुंचकर पौदा मुंडा की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वे ओरमेंजा गांव के पास सड़क किनारे शव को फेंक दिया.
चलती गाड़ी में ही दिया गया घटना को अंजाम
पौदा मुंडा की हत्या चलती गाड़ी में की गयी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब पौदा नशे की हालत में बेसुध हो गया था तब उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया था.
Also Read: Deoghar news : खुदा के बंदों के साथ मोहब्बत से पेश आना इस्लाम का मकसद : उलेमा सैयद अशरफी