Jharkhand Crime News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान रांची के पिठौरिया में हत्या का विरोध, ग्रामीणों ने घंटों रखा सड़क जाम
Jharkhand Crime News, Ranchi News, रांची : रांची के पिठौरिया थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर नायक मोहल्ला में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में पारसनाथ बेदिया को गोली मारी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल पारसनाथ को कांके जेनरल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पारसनाथ की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही पिठौरिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया. घंटों जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की जानकारी मिलने पर पिठौरिया थाना की पुलिस और कांके ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
Jharkhand Crime News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक युवक अंबाटोली का रहने वाला था. गुरुवार को हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पिठौरिया चौक को घंटों जाम रखा. कांके बीडीओ शीलवंत भट्ट के आश्वासन और पिठौरिया पुलिस द्वारा आरोपी मिथुन नायक को गिरफ्तार करने की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
रांची के पिठौरिया थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर नायक मोहल्ला में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में पारसनाथ बेदिया को गोली मारी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल पारसनाथ को कांके जेनरल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पारसनाथ की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही पिठौरिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया. घंटों जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की जानकारी मिलने पर पिठौरिया थाना की पुलिस और कांके ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
मृतक पारसनाथ बेदिया पेशे से ट्रैक्टर चालक था. मृतक पारसनाथ के पुत्र शंकर बेदिया ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान उनके पिता भीड़ से पीछे चल रहे थे. इसी बीच मिथुन नायक ने 2 फायरिंग की. इस फायरिंग में पारसनाथ को गोली लगी और पारसनाथ वहीं गिर गया. पारसनाथ के सिर में गोली लगी थी और खून बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पिठौरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कांके जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया.
इधर, पारसनाथ की मौत की खबर मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पिठौरिया चौक को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. घंटों जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही पिठौरिया पुलिस पहुंची. इसी बीच आरोपी मिथुन नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद किया.
इधर, कांके के प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. पुलिस पदाधिकारी और कांके बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने घंटों जाम रखे पिठौरिया मार्ग को जाम मुक्त कर दिया. इसके बाद से वाहनों का सुचारू परिचालन शुरू हो गया.
Posted By : Samir Ranjan.