Jharkhand Crime News (तोरपा, खूंटी) : खूंटी जिला के तपकारा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने बुधवार को बिचौलिए के माध्यम से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा. मौके पर मौजूद तपकारा के एक युवक पंकज चौधरी को भी ACB की टीम पकड़ कर अपने साथ ले गयी है.
जानकारी के अनुसार, तपकारा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव के कुलदीप गुड़िया ने इस संबंध में ACB में मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि थाना प्रभारी विक्की ठाकुर कुलदीप गुड़िया व उसकी मां से पीडीएस दुकान से अवैध राशन लेने तथा PLFI संगठन के साथ सांठगांठ के संबंध में शिकायत आवेदन पर कांड दर्ज नहीं करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. कुलदीप गुड़िया ने इसकी शिकायत ACB से की थी.
Also Read: ब्राउन शुगर की लत में आ रहे केरेडारी के युवा, पुलिस ने 50 हजार रुपये का मादक पदार्थ किया बरामद
इस संबंध में ACB रांची में कांड अंकित कर मामले का सत्यापन कर बुधवार को कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को कुलदीप गुड़िया से बिचैलिये के माध्यम से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ रांची लेकर गयी.
Posted By : Samir Ranja.