16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ मामले पर सरयू राय बोले- उपद्रवियों पर नकेल कसे सरकार

सरयू राय ने रांची स्थित हनुमान मंदिर की घटना पर सरकार से मांग की है कि वो उपद्रवियों पर नकेल कसे. उन्होंने कहा कि ये दुष्कृत्य सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र है

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में लगी मूर्ति को मंगलवार की रात कुछ असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोग जमा हो गये और हंगामा करने लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. लोगों का कहना था कि मूर्ति को तोड़कर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. लोगों को उग्र होता देख पुलिस प्रशासन ने संयम बरतने को कहा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को जल्द से जल्द बनवा दिया जाएगा.

इधर इस मुद्दे की जानकारी राजनीतिक गलियारों में भी आग की तरह फैल गयी. पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राँची मेन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कड़ी कारवाई करे हेमंत सोरेन सरकार. यह तरह का दुष्कृत्य सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र है. PFI पर लगे प्रतिबंध के आलोक में सरकार उपद्रवियों पर नकेल डाले.

उन्होंने आगे लिखा कि गत 10 जून को भी जुम्मे की नमाज़ के बाद राँची मेन रोड हनुमान जी मंदिर पर हमला रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी. रांची के सीनियर एसपी हटा दिए गए. आजतक उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली. पुलिस मुख्यालय में हाज़िरी दे रहे हैं. सरकार ने मंदिर की सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया.

भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात

इधर रांची के एसएसपी ने घटना के बाद अलर्ट कर दिया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. सभी बड़े पुलिस पदाधिकारियों को मामले पर नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं दुर्गा पूजा के मद्देनजर भी प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कड़े इंतजाम किये गये हैं. हर जगह पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें