Jharkhand Crime News: झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े लेवी के लिए मारी गोली, RIMS रेफर
Jharkhand Crime News: राज्य संपोषित योजना से सड़क निर्माण का कार्य रांची के ठेकेदार रंजीत सिंह भदौरिया के द्वारा कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही अज्ञात युवक साइट पर आए थे और लेवी मांगी थी. डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि लेवी के लिए गोली मारी गई है.
Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के गंझूटोला के निकट सड़क बनवा रहे पेटीदार (ठेकेदार) माणिक साहू को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद घायल श्री साहू को डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. गोली पैर में ही फंसी हुई है. ये घटना करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. सूचना पाकर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह डकरा अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि लेवी के लिए गोली मारी गई है. पूर्व में मिली धमकी की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी.
माणिक के पैर में फंसी हुई है गोली
माणिक साहू मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के राजधर पिपरवार रेलवे लाइन पर गेट नंबर 4, क्रॉसिंग के निकट बने कमरे में बैठे थे. इसी क्रम में तीन मास्क लगाए अपराधी एक बाइक से आए और गोली चला दी. गोली माणिक के दाहिने जांघ और पैर में लगी. जेनरेटर के हैंडल से माणिक के सिर पर मारा गया, जिससे उनका सिर फट गया. हाथ भी जख्मी हो गया. गोली चलाकर अपराधी भाग गए. इधर, घायल माणिक को तुरंत डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह डकरा अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. गोली पैर में ही फंसी हुई है.
सड़क निर्माण कार्य बंद
जानकारी के अनुसार राज्य संपोषित योजना से सड़क निर्माण का कार्य रांची के ठेकेदार रंजीत सिंह भदौरिया के द्वारा कराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही अज्ञात युवक साइट पर आए थे और लेवी मांगी गयी थी. डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि लेवी के लिए गोली मारी गई है. पूर्व में मिली धमकी की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. डीएसपी ने बताया कि घायल माणिक ने पूछताछ में पीएलएफआई के कृष्णा यादव के होने की बात कही है. बहरहाल गोली चलने की घटना के बाद से सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है.
डबल मर्डर के बाद एसआईटी का हुआ था गठन
आपको बता दें कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के अगरवा जंगल में राजधर पिपरवार रेललाइन पर 31 अगस्त 2021 की रात को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. धमधमियां में आयोजित फुटबॉल मैच को देख कर घर जा रहे मृतकों में टंडवा थाना क्षेत्र के कोयलरा भगलता निवासी 28 वर्षीय नरेश गंझू व 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू आपस में चाचा भतीजा थे. इस दोहरे हत्याकांड में हमलावरों ने एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया था. घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था.
रिपोर्ट : रोहित कुमार, मैक्लुस्कीगंज, रांची