रंगदारी मांगने के आरोप में रांची पुलिस ने दरोगा के पुत्र समेत 3 लोगों किया गिरफ्तार
बरियातू पुलिस ने कालू लामा के भाई के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों में लालपुर के मास्टरमाइंड अजय कुमार, बरियातू के मनोरंजन कुमार सिंह व दीपक कुमार शामिल हैं
रांची : बरियातू पुलिस ने कालू लामा के भाई के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों में लालपुर के मास्टरमाइंड अजय कुमार, बरियातू के मनोरंजन कुमार सिंह व दीपक कुमार शामिल हैं. अजय के पिता अशोक कुमार दारोगा के रूप में देवघर में पदस्थापित हैं. इनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद हुए है.
ज्ञात हो कि गत 26 जुलाई को व्यवसायी अजय कुमार सिंह से फोन पर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद केस दर्ज हुआ था. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मारवाड़ी महिला कॉलेज की लेक्चरर से भी रंगदारी मांगी थी. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि मनोरंजन की क्लब रोड में मोबाइल की दुकान है.
वहीं बनने आये मोबाइल में सिम डाल रंगदारी मांगी गयी थी. मनोरंजन ने दोबारा रिश्तेदार के मोबाइल से रंगदारी के लिए फोन किया था. दीपक की बरियातू के पटना खटाल के पास कुट्टी की दुकान है़ सदर डीएसपी व बरियातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की.