रांची के युवक की सिमडेगा में हत्या, शव के पास मिलीं शराब की बोतलें, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले के शहरी क्षेत्र के बाजार टोली के खेत में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. शहरी क्षेत्र के बाजार टोली के एक खेत में आज शनिवार अहले सुबह कुछ लोग शौच के लिए गए थे. तभी लोगों ने खेत में खून से लथपथ एक युवक का शव देखा. घटना की सूचना तत्काल सदर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक सनी पासवान रांची के कोकर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों की मानें, तो युवक कई लोगों के साथ शराब व गांजा का सेवन करता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 12:09 PM

Jharkhand Crime News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले के शहरी क्षेत्र के बाजार टोली के खेत में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. शहरी क्षेत्र के बाजार टोली के एक खेत में आज शनिवार अहले सुबह कुछ लोग शौच के लिए गए थे. तभी लोगों ने खेत में खून से लथपथ एक युवक का शव देखा. घटना की सूचना तत्काल सदर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक सनी पासवान रांची के कोकर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों की मानें, तो युवक कई लोगों के साथ शराब व गांजा का सेवन करता था.

एक युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ बाजार टोली के खेत में छानबीन करने के लिए पहुंची, जहां पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया. मृत युवक का गला पूरी तरह से कटा हुआ था और माथे में भी कटे का निशान था. शव के पास ही खेत में खून बिखरा पड़ा था. मृतक का नाम सनी पासवान बताया जा रहा है. वह रांची के कोकर निवासी बताया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के चतरा में हथियारबंद नक्सलियों ने सीसीएल कोलियरी में वाहन को किया आग के हवाले, पुलिस चला रही विशेष छापामारी अभियान

मृतक सनी पासवान पिछले छह-सात महीने से शहरी क्षेत्र के ही झोपड़पट्टी में रहकर इधर-उधर कुछ काम करता था. घटनास्थल पर आए लोगों का कहना था कि मृतक और कुछ लोगों के साथ हमेशा गांजा और शराब का सेवन ग्रुप में किया करता था. हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास गांजा और शराब का बोतल भी मिला है. पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के आसपास झाड़ियों में और पूरे खेत में गहन छानबीन की गई. वहीं सनी पासवान के मामले में झोपड़पट्टी जाकर और अन्य आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. इधर, घटना की सूचना मृतक सनी पासवान के परिजनों को दे दी गयी है. रांची के युवक की सिमडेगा में हत्या तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version