22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: मित्र से मिलने जाने के लिए कार का कर रहे थे इंतजार तभी रंजीत को लगी गोली, प्रत्यक्षदर्शी ने बतायी कहानी

प्रत्यक्षदर्शी रंजीत कुमार गुप्ता के चालक शंकर पासवान ने पुलिस को बताया कि श्री गुप्ता ऑफिस से निकल कर नीचे आये थे. उन्हें अपने किसी मित्र के यहां जाना था

पुराना अरगोड़ा चौक के समीप पुंदाग रोड में शुक्रवार की सुबह कोयला कारोबारी रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटे गुप्ता को बाइक से आये एक अपराधी ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने ऑफिस से निकल कर कार में बैठने वाले थे. अपराधी ने उन पर दो बार फायरिंग की. एक गोली उनके जांघ में लगी, जबकि दूसरी गोली मिस फायर कर गयी.

प्रत्यक्षदर्शी रंजीत कुमार गुप्ता के चालक शंकर पासवान ने पुलिस को बताया कि श्री गुप्ता ऑफिस से निकल कर नीचे आये थे. उन्हें अपने किसी मित्र के यहां जाना था. वह गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. मैं गाड़ी लेकर उनकी तरफ बढ़ रहा था. उसी समय एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आये. इसमें एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला था.

दोनों कार के आगे से निकले. इसी समय बाइक पर सवार युवक श्री गुप्ता के पास पहुंचा और फायरिंग कर दी. गोली लगने से वह गिर गये, वह दूसरी गोली चलाने वाला था, उसी समय उन्होंने मोबाइल फेंक कर उसे मारा. लेकिन उनका निशाना चूक गया. युवक ने दूसरी फायरिंग की, लेकिन वह मिसफायर हो गयी. गोली मारने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले.

गोली चलानेवाला 5.5 फीट का दुबला-पतला युवक था. दूसरा युवक भी उसी कद-काठी का था. गोली लगने के बाद उन्होंने शोर मचाया, ताे लोग वहां जमा हो गये. उनके ऑफिस के भी कर्मी नीचे आ गये. फिर लोग उन्हें उठाकर गाड़ी पर रख कर अस्पताल ले आये.

9:30 बजे घर से ऑफिस गये थे :

पत्नी अंजु गुप्ता ने बताया कि वह फ्लैट से 9:30 बजे ऑफिस गये थे. एक घंटे बाद ही गोली लगने की सूचना मिली. अंजु गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पति ने कभी भी किसी से कोई दुश्मनी का जिक्र नहीं किया था. उन्हें क्यों गोली मारी गयी, यह समझ नहीं आ रहा है.

कई पुलिस अधिकारी सहित परिवार के सदस्य घटनास्थल और रिम्स पहुंचे :

सूचना मिलते ही सिटी एसपी शुभांशु झा, डीएसपी राजा मित्रा, अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार व पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में सिटी एसपी रिम्स पहुंचे और घायल से जानकारी लेने की कोशिश की. इधर, सूचना पाकर विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, घायल की पत्नी अंजु गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्य भी रिम्स पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें