रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड की छोटू कुजूर ने ली जिम्मेदारी, पुलिस कर रही है जांच
जमीन कारोबारी कमलभूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना राजधानी के सबसे इलाका व्यस्त रातू रोड में घटी. पुत्र ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है
रांची: राजधानी के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमलभूषण (54 वर्ष, मधुकम निवासी) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर 12:45 बजे अतिव्यस्त रातू रोड मुख्य मार्ग पर गैलेक्सिया मॉल से थोड़ी दूर आगे सुप्रिया फास्ट फूड के पास (अनंत टावर के विपरीत) खड़ी कार में घटी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के वक्त कमल अपनी कार (इको) की पिछली सीट पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. कार का चालक बबलू और उसकी बगलवाली सीट पर स्टाफ विनोद बैठा था. इसी दौरान दो युवक आये और कमलभूषण पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली कमल के दाहिने हाथ में लगी. एक गोली उनके पंजरे में और एक गोली सिर में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी देवी मंडप रोड की ओर भागे. उनके दो अन्य साथी, जो पहले से देवी मंडप गली में मौजूद थे, वे भी भाग निकले.
इसी क्रम में देवी मंडप रोड स्थित दुकानदार नीरज सिंह अपनी राशन दुकान बंद कर सफेद रंग की स्कूटी से घर निकलने ही वाले थे कि हथियार दिखाकर दोनों अपराधियों ने उनकी स्कूटी छीन ली. फिर स्कूटी से तेजी से देवी मंडप की ओर भागे. चौधरी नर्सिंग होम के आगे जाकर स्कूटी छोड़कर दोनों वहां से दौड़कर हेसल नवासोसो होते हुए चटकपुर की ओर भाग गये. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कमल को लेकर चौधरी नर्सिंग होम व देवकमल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे नहीं बचे :
घटना के बाद आनन-फानन में खून से लथपथ कमल भूषण को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित चौधरी नर्सिंग होम ले जाया गया. फिर वहां से बजरा के आगे स्थित देवकमल अस्पताल ले जाया गया. वहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां से उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया. पोस्टमार्टम में भी चार गोली लगने होने की बात सामने आयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
कई कारोबार से जुड़े हुए थे कमल भूषण :
कमल भूषण जमीन के कारोबार के अलावा रियल एस्टेट कारोबार से भी जुड़े थे. वह अपार्टमेंट व मार्केट कांप्लेक्स भी बनाते थे. इनका सर्ड के पास छह तल्ले का मार्केट कांप्लेक्स कुलदीप टावर और दलादली में पत्नी कंचन आर्या के नाम पर पेट्रोल पंप कंचन फ्यूल है. वह दवा कारोबार से भी जुड़े थे. इटकी रोड में वह 400 फ्लैटवाला अपार्टमेंट बनाने जा रहे थे.
पुत्र ने बहनोई पर पिता की हत्या का आरोप लगाया :
वारदात की सूचना मिलते ही कमल भूषण के पुत्र पवन आर्या सहित परिवार के कई सदस्य रिम्स पहुंचे. पवन ने कहा कि उसके पिता को उसके बहनोई राहुल कुजूर (पवन की बहन यामिनी आर्या ने राहुल से की थी लव मैरिज) ने मारा है़ ये बातें उसे उसके पिता की कार चला रहे चालक बबलू ने बतायी़ बबलू ने पुलिस को भी कहा है कि गोली चलाने में राहुल कुजूर व अन्य अपराधी शामिल थे.
तीन गोली चलने के बाद जान बचा कर भाग गया था : विनोद
घटना के समय कार में मौजूद स्टाफ विनोद ने कहा कि हमलोगों की गाड़ी सुप्रिया फास्ट फूड के पास खड़ी थी. तभी एक अपराधी कार की पिछली सीट के पास आया और कमल सर के पेट में रिवाल्वर सटा दिया़ वह जब तक अपना रिवॉल्वर निकालते, तब तक दूसरा अपराधी भी आ गया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी़ तीन गोली चलने के बाद वह जान बचाकर कार से भाग गया. दो अपराधियों में से एक हेलमेट व मास्क लगाये हुए था़,जबकि दूसरा का चेहरा खुला हुआ था. हड़बड़ी में वह उसका चेहरा ठीक से देख नहीं पाया़ गोली मारने के जब अपराधी भाग गये, तो वह वापस आया़ उक्त बातें विनोद रिम्स में अपने लोगों को बता रहा था.
हत्या की जिम्मेदारी छोटू कुजूर ने ली
रांची. जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या मामले में देर रात नया मोड़ आया. कुछ लोगों से मोबाइल पर बातचीत में छोटू कुजूर ने दावा किया है कि उसने कमल भूषण की हत्या की है. छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है. डब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी. छोटू कुजूर कह रहा है कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है. अगर अब पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान करेगा, तो वह रांची को साफ कर देगा. हर पांचवें दिन हत्या होगी. यह भी कहा कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा. उसने कमल भूषण के पार्टनर जगदीश को भी सबक सिखाने की बात कही है.प्रभात खबर ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Posted By: Sameer Oraon