रांची में बालू माफियाओं ने अंचल अधिकारी की गाड़ी पर किया हमला, हमलावरों के मोटरसाइकिल जब्त
खलारी में अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट पर जानलेवा हमला हुआ. इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. ये हमला बालू माफियाओं ने किया है.
रांची : खलारी के बालू माफियाओं ने शुक्रवार रात अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट पर हमला कर दिया. इस घटना में सीओ बाल-बाल बच गये. घटना शुक्रवार रात 9.15 से 9.30 बजे के बीच की है. सीओ अन्य कर्मियों के साथ बमने से लौट रहे थे. इसी क्रम में केडी चौक के निकट बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को उन्होंने रूकने को कहा. परंतु चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका. सीओ अपनी गाड़ी ट्रैक्टर के आगे ले आये. इसके बाद चालक सड़क पर ही बालू गिरा दिया. इसी बीच कुछ लोग सीओ की गाड़ी पर मुक्के से मारने लगे.
हमलावरों ने सीओ को उनके आवास तक किया पीछा
देखते-ही-देखते 20 से 25 मोटरसाइकिल में युवक वहां पहुंच गये. कुछ युवकों ने गाड़ी पर पत्थर भी चलाया. हालात देखते हुए सीओ अपने कर्मियों संग अपने आवास चले गये. लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए आवास तक पहुंच गये. परंतु अंचलकर्मियों के बाहर निकलने पर युवक खलारी शहीद चौेक की ओर चले गये. सीओ को देख सभी लोग शहीद चौक के समीप बाइक खड़ा कर भाग गये.
हमलावरों के पांच मोटरसाइकिल जब्त
इधर, सीओ फिर अपने आवास से निकलकर शहीद चौक पहुंचे और थाना पुलिस को बुला लिया. इसके बाद वहां खड़े हमला करनेवाले युवकों के पांच मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया. समाचार लिखे जाने तक सीओ अपने अंचलकर्मियों व पुलिस के साथ शहीद चौक पर जमे हुए थे. मालूम हो कि शुक्रवार दिन में भी सीओ बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किये थे.