Jharkhand Crime News: रांची में दुकानदार को उधार न देना पड़ा भारी, ग्राहक ने फोड़ दिया सिर
लालपुर के रांची में दुकानदार ने जब ग्राहक से उधार के पैसे मांगे तो ग्राहक ने दुकान पर हमला कर दिया. और पत्थर से सर फोड़ कर घायल कर दिया. इस मामले में लालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित हॉली क्रॉस स्कूल के पास किराना दुकान से सामान लेने के बाद जब दुकानदार केदार मोदी ने पैसे की मांग की, तब कृष्णा यादव नामक युवक ने पत्थर से वार कर दुकानदार का सिर फोड़ दिया और दुकान में तोड़फोड़ की. इस घटना में केदार मोदी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया.
इस मामले में लालपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घायल के सिर में आठ टांके लगे हैं. बताया जाता है कि घटना सोमवार शाम पांच बजे की है़ केदार मोदी के पुत्र आलोक मोदी ने बताया कि खटाल चलानेवाला कृष्णा यादव काफी दिनों से दुकान से सामान ले जाता है.
उसके पास 2500 रुपये से अधिक का बकाया है. सोमवार को वह डियो (परफ्यूम) लेने दुकान पहुंचा था. जब दुकानदार ने उधार सामान देने से इनकार किया, तब आरोपी ने ईंट-पत्थर से दुकान में तोड़फोड़ की और केदार मोदी पर हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.