रांची : राजधानी के शहरी क्षेत्र के थानों में दर्ज पुराने केस के अनुसंधान में थानेदार दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इसे लेकर सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने थाना व ओपी प्रभारियों से पत्राचार किया है. कहा है कि पूर्व में कई बार निर्देश के बाद भी पुराने केस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वैसी प्राथमिकी, जिसमें अनुसंधानक की मृत्यु हो गयी है, उस केस का प्रभार थानेदार स्वयं ग्रहण करेंगे और निष्पादन करेंगे.
इसके बावजूद इस पर रुचि नहीं लेना खेद का विषय है. पत्र में 22 अप्रैल तक केस का चार्ज लेने को कहा गया है. सिटी एसपी ने थाना क्षेत्र के डीएसपी को भी निर्देश दिया है कि यदि थानेदार निर्देश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट करें.
अपराध 10 वर्ष से पुराना पांच से 10 वर्ष 02 से पांच वर्ष
हत्या 06 07 15
डकैती 02 04 06
लूट 03 11 36
दहेज 00 06 20
एससी-एसटी 02 06 10
साइबर 00 69 329
पोक्सो 00 00 22
रेप 04 08 11
आर्म्स एक्ट 08 11 05
Posted By: Sameer Oraon