24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : बड़े भाई की हुई मौत तो डायन-बिसाही के शक में कर डाली चाची की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उसे संदेह था कि राजकुमारी के जादू -टोना से ही उसके भाई की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, राजकुमारी का पति खेला उरांव रविवार को किसी के घर गया था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी खेला उरांव के घर नहीं लौटने पर राजकुमारी बच्चों के साथ उसे खोजने के लिए निकली. इसी बीच, रास्ते में देवी मंडप के समीप घात लगाये बड़कू ने उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका के छह बच्चे हैं.

Ranchi Crime News, Witch hunt Case In Jharkhand Ranchi चान्हो : थाना क्षेत्र के पाटुक गांव में रविवार रात साढ़े नौ बजे डायन-बिसाही के शक में महिला राजकुमारी उरांइन (42 वर्षीया) की हत्या उसके भतीजे ने टांगी से कर दी. पुलिस ने आरोपी बड़कू उरांव उर्फ करमा उरांव और उसके पिता बाबूलाल उरांव को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बड़कू के बड़े भाई की मौत तीन महीने पहले बीमारी से हो गयी थी.

उसे संदेह था कि राजकुमारी के जादू -टोना से ही उसके भाई की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, राजकुमारी का पति खेला उरांव रविवार को किसी के घर गया था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी खेला उरांव के घर नहीं लौटने पर राजकुमारी बच्चों के साथ उसे खोजने के लिए निकली. इसी बीच, रास्ते में देवी मंडप के समीप घात लगाये बड़कू ने उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका के छह बच्चे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें