धनबाद में दो युवकों ने धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़, ग्रामीणों ने आरोपी को खंभे में बांध कर पीटा
धनबाद के गोविंदपुर में दो युवकों ने बजरंगबली और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. मौके पर ही एक महिला ने दोनों देख लिया है. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और दोनों युवकों को जमकर पीटा.
धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र की जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड़ गांव में शुक्रवार को दो युवकों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. एक युवक ने बजरंगबली की प्रतिमा और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उसका दूसरा साथी वीडियो बनाता रहा. युवकों को तोड़फोड़ करते एक महिला ने देख लिया. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और एक युवक को पकड़ लिया.
इस दौरान उसका दूसरा साथी भाग निकला. लोगों ने मंदिर परिसर में खंभे से बांधकर आरोपी इम्तियाज अंसारी (23) पिता मुस्लिम अंसारी की जमकर पिटाई की. कुछ देर के बाद दूसरा आरोपी जाहिद अंसारी (29 वर्ष) पिता इमरान अंसारी भी पकड़ा गया.
मौके पर पहुंची गोविंदपुर पुलिस को आरोपियों को हिरासत में लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को ग्रामीणों से लिखित में कड़ी कार्रवाई का समझौता करना पड़ा. गांव में शांति बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों व बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बीइइओ विनोद कुमार पांडेय को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि गांव में अभी पुलिस का पहरा रहेगा.
टुंडी और बरवाअड्डा के हैं आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार, टुंडी थाना क्षेत्र के मंझलीडीह निवासी इम्तियाज अंसारी ने मंदिर में घुस कर बजरंगबली की प्रतिमा व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसका एक साथी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नावाटांड़ निवासी जाहिद अंसारी इसका वीडियो बना रहा था. इम्तियाज ने मंदिर परिसर स्थित छोटे-छोटे मंदिरों के टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसा करते गांव की एक महिला ने देखा और ग्रामीणों को जानकारी दी. गांव वाले जुट गये और इम्तियाज को पकड़ लिया. मंदिर परिसर में खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गयी. सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की.
मुस्लिम समाज ने की घटना की निंदा
मुस्लिम समाज ने भी की घटना की निंदा की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य सोहराब अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, पूर्व मुखिया गुल्लू अंसारी, फतेह अली अंसारी , मोबिन अंसारी, मंजर आलम, मो सलाउद्दीन, कांग्रेस नेता मोइन अंसारी, झामुमो नेता मन्नु आलम, एजाज अहमद व माथुर अंसारी, अंजर आलम पप्पू आदि ने कहा है कि समाज में शांति भंग करने वाले लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
दूसरे आरोपी को भी पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा
इधर, अपने साथी को पकड़ाया देख जाहिद भाग निकला. थोड़ी देर के बाद वह फिर वहां पहुंचा, तो भीड़ ने उसे पहचान कर पकड़ लिया और पिटाई करने लगी. इसी बीच गोविंदपुर थाना प्रभारी ने उसे लोगों से बचाते हुए गाड़ी से थाना भिजवा दिया. वहीं इम्तियाज खंभे से बंधा रहा. जाहिद को थाना भेजने से लोग आक्रोशित थे. स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन व डीएसपी अमर कुमार पांडेय भी वहां पहुंच गये.
पुलिस खंभे में बंधे इम्तियाज को ले जाने की कोशिश करने लगी, तो लोग उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस उसे थाना नहीं ले जा सकी. बाद में मुखिया गोविंद प्रसाद साव, घनश्याम महतो व विहिप नेता सतीश महतो की पहल पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच एक लिखित समझौता हुआ. उत्तेजित ग्रामीणों के समक्ष उसे पढ़कर सुनाया गया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस इम्तियाज को थाना ले गयी.