Loading election data...

Jharkhand Crime News : डायन बिसाही के शक में रांची में महिला को मार डाला, आरोपी महिला गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल जामुन टोली में शनिवार की सुबह डायन-बिसाही के शक में एक महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका घर के समीप हैंडपंप पर बर्तन धो रही थी. इसी दौरान आरोपी ने लोहे से सिर पर कई वार किए, जिससे मृतका का सिर क्षत-विक्षत हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 2:10 PM

Jharkhand Crime News: डायन-बिसाही के शक में लोहे से मारकर चचेरी जेठानी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी देवरानी बासो देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल जामुन टोली में शनिवार की सुबह पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि मृतका घर के समीप हैंडपंप पर बर्तन धो रही थी. इसी दौरान आरोपी ने लोहे से सिर पर कई वार किए, जिससे मृतका का सिर क्षत-विक्षत हो गया.

गिरफ्तार महिला ने लगाया जादू-टोना करने का आरोप

रांची के नामकुम में हत्या की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया नाने कच्छप मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त लोहे के सामान को बरामद कर लिया. गिरफ्तार की गयी महिला बासो देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतका जादू-टोना करती थी, जिसकी वजह से बीते कुछ वर्षों में उसके परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. बेटा देवेंद्र एक महीने से बीमार है. बेटे की मानसिक स्थिति ख़राब हो गई है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लातेहार से टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर आदेश गंझू अरेस्ट, हथियार बरामद

पांच साल पहले इस मामले को लेकर हुआ था समझौता

गिरफ्तार महिला ने बताया कि शुक्रवार की रात देवेंद्र किसी को बताए बगैर घर से कहीं चला गया. बासो को लगा कि मृतका ने उसके बेटे के साथ कुछ कर दिया, जिसके तनाव में रातभर नहीं सोई. शनिवार की सुबह गुस्से में बासो ने हैंडपंप पर बर्तन धो रही मृतका की हत्या कर दी. घटना के कुछ देर बाद देवेंद्र भी घर पहुंचा. डायन बिसाही का आरोप लगाने को लेकर पांच साल पहले भी विवाद हुआ था, परंतु पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा मामला शांत कराया गया था. दोनों पक्षों के द्वारा लिखित समझौता हुआ था.

Also Read: Jharkhand News: रांची में बोले सीजेआई एनवी रमना, जजों पर बढ़े हैं हमले, मीडिया पर कही ये बात

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

Next Article

Exit mobile version