रांची में महिला को लूटपाट का विरोध करना पड़ा भारी, अपराधियों ने 11 बार चाकू गोदा, फिर गला रेत कर की हत्या
रांची की एक महिला को लूटपाट करने के इरादे से घुसे अपराधियों ने गला रेत हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर तेज धार चाकू से वार के निशान मिले हैं, दरअसल वो महिला लूटपाट का विरोध कर रही थी.
रांची : एसबीआइ के पूर्व डीजीएम विजय कुमार सिन्हा के घर में दो अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में उनकी पत्नी मालविका सिन्हा (70) की नृशंस हत्या कर दी. लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अपरधियों ने विरोध करने पर महिला के शरीर पर चाकू से 11 वार किये, उनका गला भी काट दिया. जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर तेज धार चाकू से वार के निशान मिले हैं.
हालांकि, पुलिस अब तक वारदात या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है. घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-चार स्थित क्वार्टर नंबर- 398/ बी (श्याम निकेतन) में गत शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे घटी. शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक अशोक नगर में इस तरह की वारदात के बाद लोग सकते में हैं.
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या की है. घर में लगे सीसीटीवी के जरिये पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. रविवार को पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड में कुछ सुराग मिले हैं. दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. दो से तीन दिन में मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. मालविका प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ उषा नाथ की संबंधी थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी उनके घर पहुंची थीं.
क्या है पूरा मामला :
बताया जाता है कि पूर्व डीजीएम विजय कुमार सिन्हा घर से बाहर गये हुए थे. घर में मालविका सिन्हा व नौकरानी बसंती थी. दोपहर करीब 12:15 बजे दो युवक उनके घर पहुंचे. मालविका सिन्हा ने नौकरानी से बरामदे में जाने और थोड़ी देर बाद आने को कहा. इस दौरान दोनों युवकों को नाश्ता के लिए पानी व चूड़ा दिया गया. इसी दौरान दोनों ने महिला की हत्या कर दी.
वारदात की सूचना मिलने पर लगभग 1:30 बजे पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. देखा कि डायनिंग स्पेस में महिला का शव पड़ा है. फर्श पर खून बिखरे थे. वहीं, एक आलमीरा में रखे ब्रीफकेस को तोड़ा गया था. परिजनों के अनुसार, ब्रीफकेस में महत्वपूर्ण कागजात व रुपये थे. फर्श पर पड़ी मालविका के जीवित होने की उम्मीद में पुलिस उठा कर राज अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग :
अशोक नगर देवालय एवं चिंतन समिति ने अशोक नगर में महिला की हुई हत्या पर चिंता जतायी है. समिति ने कहा है कि जिस तरह घर में घुस कर महिला की हत्या की गयी है, उससे पूरी कॉलोनी की सुरक्षा पर सवाल उठता है. समिति के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि पुलिस-प्रशासन अशोक नगर की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरते. इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. एक-दो दिनों में अशोक नगर के लोग इस संबंध में बैठक करेंगे.
वारदात से उठ रहे कई सवाल
लूटपाट की घटना के दौरान नृशंस हत्या क्या किसी और वजह की ओर इशारा करती है?
11 बार चाकू मारने व गला काटने की घटना पर पुलिस कह रही लूटपाट के विरोध में हत्या हुई. तो क्या पुलिस को अहम सुराग मिले हैं?
पुलिस मामले में कुछ भी बताने से बच क्यों रही है? अशोक नगर सोसाइटी में कई बुजुर्ग रहते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस क्या कदम उठायेगी?
सोसाइटी में रहनेवाले लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि पॉश इलाके में भी सुरक्षित नहीं हैं. उनके साथ भी घर में वारदात हो सकती है़
लोगों ने सवाल उठाया कि अशोक नगर में टीओपी भी है, अगर पुलिस हमेशा गश्त करती है, तो इतनी बड़ी वारदात क्यों नहीं रोक सकी?
Posted By: Sameer Oraon