19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, ये है वारदात को अंजाम देने की मुख्य वजह

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास मंगलवार देर रात एक युवक की हत्या हो गयी थी. वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वह बदले की भावना से ऐसे किया.

रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के लेक रोड स्थित एक दुकान के बाहर मंगलवार की देर रात राकेश कुमार साह (38) नामक युवक की पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और 12 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल अपराधी गुल्फाम कुरैशी (26) को गिरफ्तार कर लिया. मृतक मूल रूप से सस्तीपुर के विभूतिपुर का रहनेवाला था. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.

बताया जाता है कि हत्या की घटना की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया. रात 12 बजे के बाद के फुटेज में मृतक के भाई की दुकान से पहले एक युवक पत्थर उठाया दिखाई दिया. पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की. उसके बाद पुरानी रांची स्थित गुल्फाम को घर से उठाया.

कोतवाली थाना लाने के बाद पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा किया. वहीं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि राकेश कुमार साह ने कुछ माह पहले चोरी व छिनतई का झूठा आरोप लगा पुलिस के साथ मिलकर उसे फंसा दिया था. इस कारण उसे जेल जाना पड़ा था. इसी का बदला लेने के लिए उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. इधर, पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से खून लगा एक बोल्डर भी मिला है. पुलिस ने एफएसएल से जांच कराने के लिए बोल्डर को जब्त कर लिया है.

सफाई के दौरान शव बरामद

डोरंडा पुलिस ने ओवरब्रिज व कब्रिस्तान के बीच बहनेवाले नाला से एक पुरुष का शव बरामद किया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज गया. शव के क्षत-विक्षत शव होने के कारण उम्र का पता नहीं चल पा रहा था. बताया जाता है कि फ्लाइओवर निर्माण को लेकर एलएंडटी के कर्मी जगह चिह्नित करने के लिए नाला के पास झाड़ियों को हटा रहे थे. इसी दौरान शव मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस शिनाख्त में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें