रांची के पुदांग में युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, दरोगा का बेटा है आरोपी

रांची के पुंदाग में अपराधियों ने घर से बुलाकर मो जैद अंसारी को गोली मार दी जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. हत्या का आरोप बबलू खान पर लगा है जो कि दरोगा का पुत्र है

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 9:06 AM

Jharkhand Crime News रांची : पुदांग के इलाही नगर स्थित जाकिर कॉलोनी मैदान में गुरुवार की रात 10:30 बजे मो जैद अंसारी (20) नामक युवक को गोली मार दी गयी. उसके बाद घायल युवक को रात में रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मो जैद दीपाटोली निवासी मो सरफराज का पुत्र था. इधर, घटना के बाद शुक्रवार की दोपहर के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ इलाही नगर चौक को अपराह्न 3.30 बजे से जाम कर दिया. वाहनों की कतार लग गयी. पुलिस के समझाने पर सभी वापस हुए.

पुलिस ने कहा : विवाद में हुई हत्या

मृतक के भाई मो आमिर ने छोटे खान और बबलू खान सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बबलू खान सहित पांच युवकों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के अनुसार, बबलू खान दारोगा का पुत्र है और उसने जैद को धमकी दी थी. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या हुई है.

रात में कुछ युवक घर से साथ ले गये

मृतक के मौसेरे भाई मो सैफ ने बताया कि गुरुवार की रात कुछ युवक घर पर पहुंचे और मो जैद को साथ ले गये थे. इसके बाद उसे गोली मार दी गयी. परिजनों के अनुसार, छोटे खान समेत उसके साथियों ने जैद को गोली मारी है. गोली उसके गले में लगी है. आरोपी छोटे खान का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर डोरंडा, पिठोरिया, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, ओरमांझी समेत कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. वह जमीन का कारोबार करता है.

उधर कर्रा में युवक को घर में घुस मारी गोली

कर्रा. थाना क्षेत्र के लोधमा कनशीली में हेसला गांव निवासी निरंजन बांडो (23)-पिता मानुएल बांडो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात्रि 8.30 बजे की है. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए घर के दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गये. निरंजन लोधमा कनशिली में घर दामाद के रूप में रहता था और खेतीबारी कर जीवन गुजार रहा था. वह पूर्व में किसी अापराधिक मामले में जेल जा चुका था और अब सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा था. कर्रा पुलिस कनशिली गांव पहुंच कर जांच कर रही है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version