Jharkhand Crime News : रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को पुलिस ने बिहार से दबोचा
Jharkhand Crime News : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान रांची पुलिस ने उनके पास से धमकी देने में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद किया है. एयरपोर्ट निदेशक को तीन बार धमकी मिल चुकी थी.
Jharkhand Crime News : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान रांची पुलिस ने उनके पास से धमकी देने में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद किया है. इस मामले में तीन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी थी. एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पुलिस पहले ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. आपको बता दें कि एयरपोर्ट निदेशक को तीन बार एक ही नंबर से धमकी मिल चुकी थी. पुलिस जांच में जुटी थी.
रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
आपको बता दें कि 28 जुलाई को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. यह सिम बिहार के नालंदा निवासी रितेश पांडेय के नाम से जारी किया गया था. इसके बाद फिर इसी तरह की धमकी दी गयी थी. धमकी मिलने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गयी थी.
Also Read: Jharkhand News : रांची एयरपोर्ट के निदेशक को तीसरी बार मिली धमकी, अकाउंट में डालो पैसे, नहीं तो…
एयरपोर्ट के निदेशक को मिली थी धमकी
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहले वाले नंबर से फिर धमकी दी गयी थी. इसी फोन नंबर से पहले भी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गयी थी़ इस दौरान आरोपी ने कहा था कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है. इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये, लेकिन जब उससे अकाउंट नंबर मांगा गया था, तो उसने फोन काट दिया था. तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी.
तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली थी धमकी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी तीसरी बार मिल चुकी थी. तीन बार उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट के निदेशक को दी गयी थी. जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी, वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है.
Posted By : Guru Swarup Mishra