झारखंड : गोलीकांड का आरोपी जमीन विवाद में पैरवी लेकर पहुंचा एसएसपी कार्यालय, नामकुम पुलिस ने भेजा जेल

एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से नामकुम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार 17 मार्च को केतारी बगान स्थित शिव मंदिर के समीप स्थित जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी.

By Nutan kumari | September 18, 2023 8:16 AM
an image

नामकुम, राजेश वर्मा : मार्च 2023 में नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बगान स्थित जमीन के विवाद हुए गोलीकांड के नामजद आरोपी अशोक पासवान एवं रंजीत भुटकूमार उर्फ रंजीत पाहन नाम बदलकर जमीन की पैरवी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. शक होने पर एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से नामकुम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार 17 मार्च को केतारी बगान स्थित शिव मंदिर के समीप स्थित जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. जिसमें पूर्व में दोनों ओर के दर्जनों आरोपियों को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेजा था.

वहीं, घटना के बाद से अशोक पासवान पिता परमेश्वर पासवान, अयोधयापुरी, चुटिया एवं रंजीत भुटकूमार उर्फ रंजीत पाहन पिता स्व कमल भुटकूमार सामलौंग नामकुम फरार चल रहे थे. दोनों एक अन्य युवक के साथ नाम बदलकर एसएसपी से जमीन की पैरवी कराने पहुंचे थे. एसएसपी के निर्देश पर तीनों को कोतवाली थाना लाया गया. जहां से एक युवक चकमा देकर फरार हो गया. जबकि अशोक एवं रंजीत को नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पैदल घुमाकर दूसरे वाहन से कोर्ट भेजा

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट लेकर निकलीं परंतु कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी खराब हो गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को 100 मीटर पैदल घुमाकर पुलिस ने दूसरे वाहन से कोर्ट भेजा. पुलिस के द्वारा भूमाफियाओं पर की गई. इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे भूमाफियाओं एवं जमीन दलालों में भय का माहौल बनेगा.

भू-माफिया दलाली छोड़े अन्यथा सलाखों के पीछे होंगे : एसएसपी

जमीन विवाद में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी एक्सन में है. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भू-माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा भू-माफिया दलाली छोड़ दें अन्यथा सलाखों के पीछे होंगे. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि भू-माफिया एवं जमीन पर कब्जा दिलाने वालों की निगरानी की जा रही है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: धनबाद : बाघमारा के तेतुलमारी में भू-धंसान, तीन महिलाएं जमींदोज, रेस्कयू जारी

Exit mobile version