Loading election data...

झारखंड : सीयूजे के मेस संचालक फरार, ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रह रहे 600 से अधिक विद्यार्थी परेशान

सीयूजे के मनातू स्थित कैंपस के मेस संचालक सोमवार को बिना किसी को जानकारी दिये फरार हो गये. इससे ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रह रहे 600 से अधिक विद्यार्थी परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 3:36 PM

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : सीयूजे के मनातू स्थित कैंपस के मेस संचालक सोमवार को बिना किसी को जानकारी दिये फरार हो गये. इससे ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रह रहे 600 से अधिक विद्यार्थी परेशान हैं. विद्यार्थियों को सुबह से अपने दाने-पानी का जुगाड़ खुद से करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने शिकायत करते हुए कहा कि मेस संचालक बीते दो माह से ढंग का खाना नहीं दे रहे थे. इससे कई बार विवाद की स्थिति बन आयी थी. इधर, संस्थान के वीसी डॉ केबी दास ने बताया कि टेंडर के जरिये दिल्ली के एक संस्थान को मेस के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी थी, जबकि मेस संचालक दो माह से कर्मियों को मासिक वेतन नहीं दे रहे थे. इससे कर्मचारी गुणवत्तापूर्ण भोजन देने में सक्षम नहीं थे. कई बार बोलने के बाद कर्मचारियों को उनका वेतन उपलब्ध कराया गया. इसके बाद मेस कर्मचारी भाग निकले.

मेस संचालक जिम्मेदार, नया टेंडर निकलेगा

कुलपति डॉ दास ने कहा कि विद्यार्थियों की परेशानी का जिम्मेदार मेस संचालक कंपनी है. कमेटी का गठन कर मेस संचालक पर केस किया जायेगा. साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. साथ ही उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर 15 दिन में मेस के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. साथ ही नये टेंडर में किसी स्थानीय कंपनी को मेस के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

Also Read: रांची : निर्माण कार्यों की वजह से बढ़ता प्रदुषण, वायु गुणवत्ता हो रही है खराब

Next Article

Exit mobile version