15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 14 जिलों में प्रतिबिंब ऐप के सहारे 542 साइबर अपराधी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है साइबर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने प्रतिबिंब ऐप तैयार कराया था. इसके जरिये ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधियों को ट्रैक किया जाता है.

अमन तिवारी, रांची

झारखंड के 14 जिलों की पुलिस ने मिल कर प्रतिबिंब ऐप के सहारे कुल 542 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी 20 नवंबर 2023 से लेकर एक फरवरी 2024 के बीच हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कुल 118 केस दर्ज किये गये. वहीं इनके पास से 1913 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. इनका उपयोग साइबर अपराधी ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1266 मोबाइल बरामद किये गये हैं. इन मोबाइल का इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के लिए फोन करने में करते थे. सबसे अधिक 206 साइबर अपराधी देवघर जिला से गिरफ्तार किये गये हैं. जबकि गिरिडीह जिला पुलिस ने कुल 142 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे स्थान पर रहे जामताड़ा पुलिस ने कुल 86 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं.

उल्लेखनीय है साइबर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने प्रतिबिंब ऐप तैयार कराया था. इसके जरिये ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधियों को ट्रैक किया जाता है. यह सुविधा सीआइडी द्वारा सभी जिलों की पुलिस को प्रदान किया गया है. सीआइडी मोबाइल नंबर को ट्रैक कर साइबर अपराधियों के बारे में संबंधित जिला की पुलिस को जानकारी देती है. इसके बाद जिला पुलिस छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करती है.

Also Read: झारखंड: स्कोका एप से चैट कर ठगी करने वाले छह साइबर अपराधी अरेस्ट, प्रतिबिंब पोर्टल से गिरफ्त में आए क्रिमिनल्स

दूसरे राज्य के साइबर फ्रॉड केस का भी हुआ खुलासा

सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार झारखंड पुलिस के इस प्रयास से न सिर्फ साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं. बल्कि साइबर फ्रॉड को लेकर दूसरे राज्य जैसे बंगाल, बिहार, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के केस का खुलासा हो रहा है. हाल ही में जब गिरिडीह से कुछ साइबर अपराधी पकड़े गये थे, तब जांच के दौरान खुलासा हुआ कि साइबर अपराधियों ने रांची में रहने वाले बंगाल कैडर के एक आइएएस अधिकारी से ठगी की थी. साइबर अपराधियों को ट्रैक करने में इस ऐप की सुविधा दूसरे राज्यों की पुलिस को भी दी जा रही है.

जिला-दर्ज केस- गिरफ्तारी-बरामद सिम-बरामद मोबाइल

बोकारो- 02-05-25-21

धनबाद-09-17-59- 42

देवघर-34-206-484-335

दुमका- 03-05-37-18

गोड्डा- 03-09-17- 13

जामताड़ा- 19-86-409-280

पाकुड़- 01-05-82-59

गिरिडीह- 22-142-500-333

हजारीबाग- 12-37-172-68

कोडरमा- 04-11-35-27

जमशेदपुर-04-11-44- 19

गढ़वा- 01-01-02-01

लातेहार- 02-04-29-33

रांची- 02-03-18- 15

कुल-118-542-1913-1266

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें