Jharkhand Cyber Crime News : झारखंड में साइबर ठगों के धर पकड़ से अपराधियों‍ में हड़कंप, एक साथ पकड़ाए इतने लोग

Cyber Criminal Arrest In Deoghar Jharkhand : एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल सहित 59 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक तथा दो चेकबुक बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के परयाना गांव निवासी सीताराम मंडल, आकेश मंडल, छोटू मंडल, बुढ़ैई थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव निवासी मिथिलेश मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, रामजीत मंडल, उपेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल, करौं थाना क्षेत्र के धनियांडीह गांव निवासी मुन्ना यादव, अजय यादव,

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2021 7:38 AM

Jharkhand News, Deoghar News, Cyber Crime Latest Updates In Jharkhand, देवघर : साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से जिले में हड़कंप है. कुछ साइबर अपराधी घर छोड़कर करीब आधे किमी की दूरी पर टेंट लगाकर रह रहे थे. इस सूचना पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने एक विशेष टीम गठित कर जिले के बुढ़ई, करौं, पथरौल, मधुपुर और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी करायी. इसमें 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल सहित 59 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक तथा दो चेकबुक बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के परयाना गांव निवासी सीताराम मंडल, आकेश मंडल, छोटू मंडल, बुढ़ैई थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव निवासी मिथिलेश मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, रामजीत मंडल, उपेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल, करौं थाना क्षेत्र के धनियांडीह गांव निवासी मुन्ना यादव, अजय यादव,

संदीप यादव, पाथरौल थाना क्षेत्र के बूढ़ीकुवां गांव निवासी भरत दास, महेंद्र दास, प्रवीण दास, संतोष यादव, धर्मेंद्र दास, मधुपुर के भेड़वा गांव निवासी हलधर दास, पाथरौल के जसोबांध गांव निवासी बसंत मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के कॉलेज गली निवासी जाहिद अख्तर, विवेक दास और सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी पंकज दास शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि सीताराम, आकेश व छोटू की गिरफ्तारी आकेश के गांव बुढ़ैई के दरवे से हुई है. वहीं हलधर की गिरफ्तारी धर्मेंद्र के घर पाथरौल के बुढ़ीकुरा से और पंकज की गिरफ्तारी सारठ के महाराजगंज गांव से हुई. झारखंड में साइबर अपराधियों‍ धर पकड़ शुरू तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version