रांची: साइबर अपराधियों ने रांची के उपायुक्त (डीसी) के नाम से फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया है और इसके जरिये जिले के विभिन्न अधिकारियों को मैसेज कर रहे हैं. यह दूसरा मौका है, जब रांची डीसी के नाम से सोशल मीडिया पर कोई फर्जी अकाउंट बनाया गया है. इससे पहले साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर भी रांची डीसी के नाम से फेक आइडी बनायी थी.
मोबाइल नंबर 9718026958 के जरिये व्हाट्सऐप पर बनाये गये फर्जी अकाउंट की डीपी में बाकायदा रांची के डीसी छवि रंजन की तस्वीर लगी हुई है. इस अकाउंट से जिला के विभिन्न अधिकारियों को मैसेज कर उनके लोकेशन की जानकारी मांगी जा रही है. डीसी के नाम पर जारी एक ऐसा ही मैसेज जब एक अंचलाधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसकी जानकारी रांची डीसी सहित प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी.
इस संबंध में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और रांचीवासियों से अपील की है कि वे साइबर अपराधियों के झांसे में न आयें. साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गये किसी भी तरह के संदेश के आधार पर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं करें और न ही पैसों का लेन-देन करें.
Posted By: Sameer Oraon