अब साइबर अपराधी इस ऐप के जरिये कर रहे ठगी, रांची के डॉक्टर के खाते से 5 लाख रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार
रांची के डॉक्टर प्रभात कुमार गुप्ता के अकाउंट से पांच लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने एनी डेस्क एप के जरिये उनके खाते से पैसा उड़ाया. ये अपराधी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.
रांची : हरमू हाउसिंग निवासी डॉ प्रभात कुमार गुप्ता के अकाउंट से पांच लाख रुपये के साइबर फ्रॉड के आरोपी को रांची साइबर थाना की पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल मंडल (22) पिता-सुधीर मंडल देवघर के पालोजरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह, बिराजपुर का रहनेवाला है.
उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक एटीएम कार्य व पांच सिम बरामद किये हैं. रांची साइबर थाना की प्रभारी सह डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि आरोपी राहुल मंडल ने गूगल सर्च इंजन में एसबीआइ कस्टमर केयर का फर्जी नंबर डाला था. उस नंबर पर फोन कर डॉ प्रभात कुमार गुप्ता ने अपना एटीएम खो जाने की जानकारी दी थी.
आरोपी ने उन्हें एटीएम बंद करवाने के नाम पर स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन एनी डेस्क एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया. इस एप के जरिये वह उनके मोबाइल से बैंक खाते की जानकारी ली और पांच लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. इसे लेकर 20 दिसंबर 2021 को भुक्तभोगी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जमानत पर बाहर निकला था:
फर्जी बैंक अधिकारी बन ठगी के आरोप में राहुल मंडल के खिलाफ देवघर साइबर थाना में 29 मई 2019 को प्राथमिकी हुई थी. मामले में उसे जेल भेजा गया था. जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से साइबर फ्रॉड के काम में शामिल हो गया था. साइबर डीएसपी नेहा बाला ने कहा कि आमलोगों को बैंक संबंधी या पैसे से जुड़े मामले या फिर एटीएम या क्रेडिट कार्ड को लेकर उन नंबरों पर कॉल कर जानकारी देने से बचना चाहिए.
Posted By : Sameer Oraon