Loading election data...

अलर्ट: झारखंड में साइबर अपराधी करने लगे हैं व्यवसाय के नाम पर ठगी की तैयारी, ऐसे फ‍ंसाते हैं लोगों को जाल में

झारखंड के साइबर अपराधी अब व्यवसाय के नाम पर ठगी की योजना बनायी है. इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर थ्रेट एनालिसिस यूनिट ने रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी सीआइडी को दी है. इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 10:05 AM

रांची : व्यवसाय में पार्टनरशिप और व्यवसाय के नाम पर ठगी की योजना साइबर अपराधियों ने तैयार की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर थ्रेट एनालिसिस यूनिट ने रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी सीआइडी मुख्यालय को दी है.

सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को साइबर अपराधियों की योजना को लेकर अलर्ट किया है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि साइबर अपराधी ई-मेल और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से नया व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय में पार्टनरशिप का ऑफर दे रहे हैं. मेल भेजने वाला बताता है कि वह काफी धनी हैं. इसलिए उसे व्यवसाय के लिए एक विश्वासी पार्टनर की आवश्यकता है. खुद भी व्यवसाय में बड़ी रकम लगाने का झांसा दिया जाता है, ताकि दूसरा पक्ष उसके झांसे में फंस जाये.

इसके बाद साइबर अपराधी विभिन्न एकाउंट नंबर देकर पीड़ित पक्ष को पैसा ट्रांसफर करने को कहते हैं. साइबर अपराधी द्वारा पीड़ित पक्ष से एकाउंट नंबर, कार्ड डिटेल सहित दूसरे जानकारी मांगी जाती है. इसके बाद जानकारी उपलब्ध करानेवाला व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है. रिपोर्ट में इससे बचाव के तरीके की भी जानकारी दी गयी है. इसमें एलर्ट किया गया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये ई-मेल या मैसेज के झांसा में नहीं आये. उसे किसी प्रकार से रुपये नहीं भेजे. साथ ही इस तरह की किसी प्रकार की घटना होने पर इसकी शिकायत करें.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version