13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों ने आधार कार्ड सेवा में सेंधमारी कर खाते से उड़ा लिए 1.40 लाख, जानें पूरा मामला

साइबर अपराधी ठगी का नये हथकंडा अपना रहे हैं. रांची के एक बड़े व्यापारी के खाते से एइपीएस यानी आधार कार्ड सेवा में सेंधमारी कर पैसे की निकासी कर ली गयी

रांची : साइबर अपराधी ठगी करने के लिए हर रोज नये हथकंडे अपना रहे हैं ये तो सभी जानते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि अपराधी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी कि एइपीएस के माध्यम से पैसे की निकासी कर ली कहें तो आप चौंक जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. रांची के एक बड़े व्यापारी के खाते से आधार कार्ड सेवा में सेंधमारी कर लाखों रुपये की निकासी कर ली गयी.

दरअसल एइपीएस वो सिस्टम है जिससे पैसे निकालने के लिए आपके फिंगर प्रिंट की जरूरत होती है. बिना इसके पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं. इस घटना के बाद लोग सकते में हैं. हालांकि पीड़ित व्यापारी ने यूआइडीएआइ के वरीय अधिकारी से लेकर साइबर डीएसपी तक को इसकी जानकारी दी. इधर, व्यापारी का कहना है कि एक माह बीतने के बाद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

एयरटेल पेमेंट बैंक से भी निकासी :

साइबर ठग ने कुल 14 बार में 10,000-10,000 रुपये कर कुल 1.40 लाख रुपये की निकासी कर ली है. एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से भी 6,000 रुपये की निकासी हुई है. व्यापारी को जब इसकी जानकारी मिली, तब व्यापारी ने आधार के बायोमीट्रिक को लॉक किया, ताकि कहीं से बायोमीट्रिक प्रयोग न हो. अंत में ग्राहक ने बैंक खाते को भी फ्रिज कराया. अब खाते से पैसे की निकासी नहीं हो सकती है. हालांकि, इसके बाद भी ठग आधार से पैसा निकासी का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

क्या है एइपीएस

एइपीएस को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है. बैंक के अलावा अलग-अलग वित्तीय संस्थान से पैसे निकालने की सेवा देने के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल करते हैं. पैसे की निकासी के लिए फिंगर प्रिंट, आधार नंबर और जिस बैंक से आपका बैंक खाता लिंक है, उस बैंक की जानकारी मांगी जाती है.

फ्रॉड से ऐसे बचें

बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन आधार कार्ड का बायोमीट्रिक लॉक करने की सेवा दे रहा है. मोबाइल में एम आधार एप डाउनलोड कर या यूआइडीएआइ की वेबसाइट पर जाकर आधार लॉक एंड अनलॉक सर्विस में जाकर इसकी सेवा ले सकते हैं. इसके बाद कोई भी इसका प्रयोग नहीं कर पायेगा. इसे समय-समय पर लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें