24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand cyber crime news : लोगाें की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए नये-नये तरीके ईजाद कर रहे साइबर अपराधी

jharkhand news, cyber crime news Jharkhand : बीएसएनएल के उपभोक्ताओं से सिम अपग्रेड के नाम पर ठगी का प्रयास

रांची : बीएसएनएल के एक लाख से अधिक उपभोक्ता को बल्क एसएसएस भेज कर सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है़ साइबर अपराधी लोगाें की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए नये-नये तरीके ईजाद करते रहते है़ं एटीएम कार्ड ब्लॉक होने या एटीएम कार्ड एक्सपायर होने की बात कह कर ठगने का मामला अब पुराना हो गया है. इस मामले में अब लोग जागरूक हो चुके हैं. इसलिए अब वे सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे है़ं

मंगलवार को बीएसएनएल की 94311 नंबर सीरीज वाले एक लाख से अधिक सिम धारकों को बल्क एसएमएस आया़ उसमें लिखा था ‘ डियर कस्टमर योर सिम नंबर हेज बिन क्लोजड फॉर 24 ऑवर, प्लीज समीट योर आधार इन योर नंबर काइंडली़ प्लीज कॉल कस्टमर केयर नंबर-9883463605 इमीडियेटली़’ जानने के लिए मोबाइन धारक ने जब उस नंबर पर कॉल किया, तो उन्हें गूगल प्ले स्टोर से एक एेप डाउनलोड करने को कहा गया.

यह भी कहा गया कि एक लिंक भेजा जायेगा, उसके सारे डिटेल भर दें. जब एेप डाउनलोड करने में मोबाइल धारक ने देर की, तो साइबर अपराधी काफी गुस्से में बात करने लगे. उसके बाद संबंधित सिम धारक ने फोन काट दिया़ इधर, अन्य नेटवर्क के कुछ उपभोक्ताआें ने भी बताया कि उन्हें भी इस तरह का एसएमएस आया है. उनमें से कुछ लोगों ने रिचार्ज करने वाले दुकानदार तथा सिम प्रोवाइडर के ओरिजनल कस्टमर केयर से बात की, तो उन्हें बताया गया कि कंपनी की ओर से ऐसा कोई एसएमएस नहीं भेजा गया है़

झारखंड पुलिस संज्ञान ले :

महेश पोद्दार : इस प्रकार के एसएमएस के संबंध में जानकारी मिलने के बाद राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी एमवी राव को एेसे मामले में स्वयं रुचि लेकर इस प्रकार के साइबर अपराधों पर रोक लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड में कई बार लोगों की जीवन भर की कमाई लूट जाती है़

नंबर आंध्रप्रदेश बीएसएनएल का है, हमारी टीम इस पर काम कर रही है : साइबर थाना, रांची के थाना प्रभारी डीएसपी सुमित प्रसाद ने एसएमएस देखकर नंबर चेक किया, तो उन्हें जानकारी मिली की यह नंबर आंध्रप्रदेश बीएसएनएल का है़ डीएसपी ने कहा कि हमारी टीम इसका पूरा डिटेल निकाल कर जल्द ही साइबर अपराधियों तक पहुंचेगी.

इस प्रकार की ठगी से जागरूकता ही बचाव है़ साइबर अपराधी एनी डेस्क, क्वीक स्पोर्ट या टीम व्यूअर एप डाउनलोड करा कर ठगी करते है़ं इन सभी एेप में साइबर अपराधी मोबाइल का सारा कुछ देख लेते हैं अौर फिर कार्ड स्कैन करा कर ऑनलाइन शॉपिंग कर ओटीपी स्क्रीन शॉट लेकर खरीदारी व ठगी करते है़ं

मंगलवार को बीएसएनएल की 94311 नंबर सीरीज वाले एक लाख से अधिक सिम धारकों को बल्क एसएमएस आया

किसी के कहने पर एनी डेस्क, क्विक स्पोर्ट या टीम व्यूअर एेप डाउनलोड न करें : डीएसपी

कंपनी ग्राहकों को आधार नंबर के लिए कभी भी कॉल व एसएमएस नहीं करती

इस मामले में बीएसएनएल का कहना है कि कंपनी कभी भी ग्राहकों के आधार नंबर के लिए कॉल या एसएसएस नहीं करती है. हमारा टॉल फ्री कस्टमर केयर नंबर-1503 है़ ग्राहक हमेशा सर्तक रहें और किसी प्रकार के फ्रॉड कॉल अथवा एसमएस से बचे़ं

कंपनी की ओर से सिम बंद होने की कोई सूचना नहीं दी जा रही है. जो भी कस्टमर केयर का नंबर दिया जा रहा है, वह ठगी के लिए ऐसा कर रहे हैं. कंपनी की ओर से ग्राहकों को सचेत करने के लिये मैसेज भी भेजा जा रहा है.

यूपी शाह, महाप्रबंधक बीएसएनएल, रांची

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें