सावधान! दिवाली पड़ सकती है फीकी, धनतेरस के बहाने साइबर अपराधी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये लोगों को लगा रहे चूना

कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां चली गयी है, ऐसे में साइबर अपराधियों ने भी इसमें अवसर तलाश लिया है. वे अब धनतेरस के बहाने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, एयरपोर्ट सहित अन्य क्षेत्रों में नौकरी का प्रलोभन दे रहे हैं और इसके नाम पर ठगी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 10:25 AM

रांची : कोरोना के दौरान बड़ी तादाद में विभिन्न सेक्टरों से लोगों की नौकरी गयी है. ऐसे में लोग नयी नौकरी की तलाश में हैं. इसे साइबर अपराधियों ने अवसर के तौर पर लिया है. वे दीपावली के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, एयरपोर्ट सहित अन्य क्षेत्रों में नौकरी के लिए लिंक भेज लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं. वे लोगाें से रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार से 1500 रुपये की डिमांड पर रहे हैं. इसकी जानकारी झारखंड पुलिस को मिली है.

सीआइडी एसपी कार्तिक एस ने कहा कि नौकरी के नाम पर साइबर अपराधियों ने ठगी का रास्ता बनाया है, जबकि हकीकत है कि ऑनलाइन जॉब ऑफर कोई एजेंसी नहीं देती है. साइबर अपराधी लोगों को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का प्रलोभन देकर चुंगल में फंसाते है. एक एजेंसी की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि देश में हर रोज दो करोड़ ब्लक मैसेज भेजने का कारोबार होता है.

इसमें से कई तरह के मैसेज साइबर अपराधियों द्वारा दूसरे माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया जाता है. लोग इस तरह के किसी मैसेज या इस पर मिल रहे प्रलोभन में नहीं फंसे.

मॉल समेत शॉपिंग सेंटर और कॉल सेंटर सहित अन्य जगहों पर आइडी कार्ड देने से बचे: एसपी

सीआइडी एसपी ने कहा कि मॉल, शॉपिंग, कॉल सेंटर, प्रज्ञा केंद्र सेंटरों पर आइडी कार्ड, वोटर आइ कार्ड, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की मांग यह कहते हुए की जाती है कि आपका डिटेल रहने पर समय-समय पर आपको मिलनेवाले ऑफर से अवगत कराया जायेगा. कई बार इस तरह के केस सामने आये हैं, जहां पर इन दस्तावेजों का उपयोग साइबर ठगी के तौर पर हुआ है. लोग इधर-उधर अपना दस्तावेज देेने से बचें. नौकरी संबंधी प्रलोभन वाला मैसेज या लिंक आने पर उसकी शिकायत डायल 112 पर या फिर स्थानीय थाना में करें.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version