साइबर अपराधियों का नया कारनामा, लोगों का पहले करते हैं फोन हैक फिर ब्लैकमेल कर ट्रांसफर करवाते हैं पैसे

पीड़ित तपोवन कॉलोनी जमुना निकेतन (कोकर) निवासी पीयूष ने गुरुवार को सदर थाने में लिखित शिकायत की है. युवक ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में एक ऐप एनएआर क्रेडिट डाउनलोड किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2023 4:32 AM

राजधानी रांची में साइबर अपराधियों का एक नया कारनामा सामने आया है. साइबर अपराधियों ने पहले एक युवक का फोन हैक कर उसके अकाउंट में पैसा भेज दिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने भेजे गये पैसे में से पांच हजार अपने अकाउंट में युवक से ट्रांसफर करा लिया. अब साइबर अपराधी युवक पर अत्यधिक पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे हैं.

ऐसा नहीं करने पर युवक का एडिटेड फोटो उसके सोशल मीडिया नेटवर्क पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. मामले में पीड़ित तपोवन कॉलोनी जमुना निकेतन (कोकर) निवासी पीयूष ने गुरुवार को सदर थाने में लिखित शिकायत की है. युवक ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में एक ऐप एनएआर क्रेडिट डाउनलोड किया था.

इसके बाद उसे दो इंटरनेशनल नंबर से फोन आया और उसका फोन साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. इसके बाद एक बार में उसके अकाउंट में 2,750 और दूसरी बार में 3, 840 रुपये ट्रांसफर किये गये. यह घटना 23 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच हुई.

Next Article

Exit mobile version