Jharkhand News: पूर्व मंत्री की बेटी भी आयी साइबर अपराधियों के झांसे में, 73 हजार का लगाया चूना
साइबर ठगों ने पूर्व मंत्री की बेटी से कहा कि वह बस से मजदूरों को लेकर आयेंगे. थोड़ी देर बाद ठगों ने फिर फोन कर कहा कि मजदूरों को लेकर आने के दौरान पुलिस ने उनकी बस को पकड़ लिया है और 4100 रुपये का जुर्माना लगाया है
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पुत्री अनुप्रिया साव से मैन पावर सप्लाई के नाम पर 73 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इसे लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एनजीओ से जुड़ीं अनुप्रिया साव ने प्राथमिकी में धुर्वा के सेक्टर-थ्री एफ-44 का पता दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार, अनुप्रिया साव से साइबर अपराधियों ने फोन कर कहा कि वह उन्हें 50 मजदूरों की सप्लाई कर देंगे. इसके लिए उन्हें एडवांस में रुपये देने होंगे.
साइबर ठगों ने कहा कि वह बस से मजदूरों को लेकर आयेंगे. थोड़ी देर बाद ठगों ने फिर फोन कर कहा कि मजदूरों को लेकर आने के दौरान पुलिस ने उनकी बस को पकड़ लिया है और 4100 रुपये का जुर्माना लगाया है. कई बार फोन करने के बाद अनुप्रिया ने ठगों को बस छुड़ाने के लिए 4100 रुपये गूगल पे कर दिया. थोड़ी देर बाद ही उनके बैंक खाते से 35000 रुपये और तीन दिन के भीतर कुल 73 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
फ्रॉड कॉल से ठगे जा रहे हैं किसान
साइबर फ्रॉड करनेवाले अपराधी अब किसानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. उनको निशाना बना रहे हैं. फ्रॉड कॉल के माध्यम से किसानों को ठग रहे हैं. इसकी जानकारी कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है. अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी फ्रॉड कॉल के चक्कर में नहीं पड़े. विभाग किसानों को किसी तरह का कॉल नहीं कर रहा है. विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली है, इस कॉल से एक राजनेता की बहन भी ठगी गयी है.