झारखंड में डॉक्टर के यहां नंबर लगाने के नाम पर 58 हजार की साइबर ठगी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

महिला डॉक्टर के यहां अप्वाइनमेंट कराने के नाम पर नेहा कुमारी (धुर्वा एचइसी कॉलाेनी क्वार्टर नंबर-डीआइ 1345) के खाते से साइबर अपराधियों ने 58500 रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2022 1:02 PM

महिला डॉक्टर के यहां अप्वाइनमेंट कराने के नाम पर नेहा कुमारी (धुर्वा एचइसी कॉलाेनी क्वार्टर नंबर-डीआइ 1345) के खाते से साइबर अपराधियों ने 58500 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में नेहा कुमारी ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नेहा कुमारी ने प्राथमिकी में बताया है कि उन्होंने महिला डॉक्टर के यहां अप्वाइनमेंट लेने के लिए जस्ट डायल पर फोन नंबर सर्च किया. उसमें उन्हें एक फोन नंबर मिला.

उस फोन नंबर पर वह महिला डॉक्टर अप्वाइनमेंट के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा रही थी. उसी समय आरोपी व्यक्ति ने एक दूसरे नंबर से लिंक भेजा और उसमें बुकिंग करने को कहा. उसके बाद नेहा ने उस लिंक पर मरीज का नाम,तिथि और उम्र डाल दिया. सारी डिटेल भरने के बाद नेहा कुमारी ने पेमेंट करने की कोशिश की. लेकिन पेमेंट नहीं हुआ.

इसके बाद शाम में जस्ट डायल से जो मोबाइल नंबर निकाला था, उससे नेहा कुमारी को फोन आया कि आपके एकाउंट से 58500 का साइबर फ्रॉड हुआ है, तुंरत जाकर पुलिस कंप्लेन करें. यह अलर्ट उन्हें जीमेल के माध्यम से भी मिला. उसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version