Jharkhand Cyber Crime: रांची के युवक से अमेजन पर नौकरी के नाम पर 5.41 लाख की ठगी, ऐसे फंसाया अपने जाल में

अमेजन पर नौकरी के नाम पर 5.41 लाख ठगे, 20 से 24 अगस्त तक एएमजेड मॉल एप्लीकेशन पर जमा किये पैसे. टारगेट पूरा करने पर फिर तीन लाख जमा करने को कहा, तब ठगी का चला पता.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2021 9:24 AM
an image

Ranchi Cyber Crime News, Cyber Fraud In Ranchi Jharkhand रांची : अमेजन पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर पंच मंदिर, काठीटांड़, रातू निवासी अपूर्व विवेक (23 वर्ष) से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. पीड़ित को प्रोडक्ट सेल के नाम पर कमीशन का लालच दिया गया था. पीड़ित ने बताया कि 19 अगस्त को उसके व्हाटसएप पर अमेजन पर पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एक मैसेज आया. उसमें +91-8103679969 नंबर के साथ एक लिंक था. लिंक पर क्लिक करते ही उस पर व्हाटसएप नंबर खुल गया. उस पर जॉब के संबंध में पूछने पर एएमजेड मॉल एप्लीकेशन का लिंक भेजा गया.

कमीशन का लालच देकर फांसा :

लिंक भेजनेवाले व्यक्ति ने कहा कि अमेजन पर प्रोडक्ट सेल के एवज में मोटा कमीशन मिलेगा. इसके लिए आपको एएमजेड मॉल एप्लीकेशन पर अपना डिटेल रजिस्टर करना होगा. फिर प्रोडक्ट सेल के एवज में आपको अग्रिम राशि जमा करनी होगी. जैसे-जैसे प्रोडक्ट सेल होगा, उसका कमीशन आपको मिलता जायेगा.

ऐसा करने पर अमेजन, फ्लिपकार्ड आदि की रेटिंग बढ़ाने में भी मदद मिलेगी
जमा कराता गया पैसा :

फिर पीड़ित ने 20 अगस्त को एएमजेड मॉल एप्लीकेशन का उपयोग कर 37500 रुपये का पेमेंट यूपीआइ के जरिये अपने एसबीआइ खाते से किया. उसके अगले दिन 21 अगस्त को 90 हजार रुपये, 22 अगस्त को 80 हजार और 23 अगस्त को 234000 रुपये ट्रांसफर किये. वहीं 24 अगस्त को एक लाख रुपये वॉलेट एक्टिव करने के नाम पर मांगे गये. तब भी एक लाख रुपये का भुगतान किया. इस तरह कुल 5,41,500 रुपये एएमजेड मॉल एप्लीकेशन को दिये गये.

वॉलेट एक्टिव करने के लिए मांगे तीन लाख :

ठग ने अगले दिन पीड़ित को फिर फोन कर कहा कि और तीन लाख रुपये जमा कीजिये, तब वॉलेट एक्टिव हो जायेगा. तब उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो रहा है. उसने तीन लाख रुपये जमा नहीं किये. वहीं जमा किये गये 5,41,500 रुपये वापस करने की मांग करने पर उसे कहा गया कि जब तक आप तीन लाख रुपये और जमा नहीं करेंगे, तब तक आपका प्रोडक्ट सेलिंग वॉलेट एक्टिव नहीं होगा. जब तक वॉलेट एक्टिव नहीं होगा, तब तक पैसा भी वापस नहीं होगा. मामले में पीड़ित ने साइबर थाना को इसकी जानकारी दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version