झारखंड ऊर्जा निगम के पेंशनधारियों का 44 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से JTDC के खाते में ट्रांसफर, अधिकारियों के उड़े होश
झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से फर्जी तरीके से 44 करोड़ रुपये जेटीडीसी के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये. अधिकारी इसकी पड़ताल कर रहे हैं.
रांची : झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड (Jharkhand Power Generation Corporation Limited) के खाते से फर्जी तरीके से लगभग 44 करोड़ रुपये झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) के खाते में हस्तांतरित कर दिये गये. जब ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इसका पता चला, तो उनके होश उड़ गये. ये पैसा पेंशनधारियों के लिए बने ट्रस्ट का है. जानकारी के अनुसार, इस ट्रस्ट के खाते में लगभग 150 करोड़ रुपये जमा है. इसमें से 44 करोड़ रुपये जेटीडीसी के खाते में डाले गये.
बीते दो दिन से उर्जा निगम के अधिकारी कर रहे पड़ताल
पिछले दो दिनों से ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के तमाम अधिकारी व बैंक के अधिकारी इसकी पड़ताल कर रहे हैं. इस मामले में विभागीय अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि ऊर्जा उत्पादन निगम के खाते से जेटीडीसी के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी. हालांकि विभागीय जांच चलने के कारण कुल हस्तांतिरत राशि का खुलासा करने से बच रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि करीब 44 करोड़ रुपये की राशि जेटीडीसी के खाते में हस्तांतरित किये जाने के बाद विभाग के अधिकारियों ने ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी को इसकी जानकारी देते हुए राशि भेजे जाने का कारण पूछा. इसी क्रम में पता चला कि पेंशनधारियों के लिए बने ट्रस्ट का पैसा हस्तांतरित हो गया है. बैंक प्रबंधन की ओर से कहा गया कि संभवत: गलती से उक्त राशि हस्तांतरित हो गयी है. बैंक के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.
Also Read: Jharkhand News: जमशेदपुर में बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- BJP सिर्फ झूठा आश्वासन और राशन दे सकती है
साइबर क्राइम की कोशिश की हो रही जांच
सूत्रों ने बताया कि जेटीडीसी के खाते में जिसने गड़बड़ी की थी, उसी तरीके से उत्पादन निगम की राशि को जेटीडीसी के उसी फर्जी खाते में ट्रांसफर करने का प्रयास किया गया होगा. पर राशि जेटीडीसी के असली खाते में चली गयी और इसका खुलासा हो गया. इस साइबर क्राइम की जांच हो रही है. शनिवार को भी कार्यालय खोला गया.
पहले भी जेटीडीसी के नाम से खाता खोल फर्जी तरीके से निकाल लिये गये थे 10.40 करोड़ रुपये
29 सितंबर को झारखंड पर्यटन निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) के नाम से केनरा बैंक की हटिया शाखा में जालसाजी कर खाता खुलवाने और उस खाते से 10,40,07,496 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर राशि की निकासी को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में लिखा गया था कि 21 जून 2023 को जालसाजी कर झारखंड पर्यटन विकास लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, वर्तमान में निदेशक रांची का फर्जी हस्ताक्षर कर बाहरी व्यक्तियों द्वारा केनरा बैंक हटिया शाखा में जेटीडीसी के खाता संख्या 120023985910 खुलवाया गया. 13 अक्तूबर 2023 को उस फर्जी खाते में पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की कुल राशि 10,40,07,496 रुपये सावधि जमा के लिए ट्रांसफर/डिपॉजिट कराया गया. फिर उस खाते से अलग-अलग संदिग्ध खातों के माध्यम से गलत तरीके से पैसे की निकासी की गयी.