Jharkhand News, Ranchi News, latest cyber crime news in jharkhand रांची : हाइकोर्ट ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने को लेकर दायर जनहित याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने माैखिक रूप से कहा कि साइबर ठगी का मामला गंभीर होता जा रहा है. कब कौन कहां ठगा जायेगा, कहना मुश्किल है.
कोर्ट ने रिजर्व बैंक से जानना चाहा कि साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को कैसे रोका जा सकता है. हैकर पर नियंत्रण जरूरी हो गया है. खंडपीठ ने रिटायर्ड जस्टिस डीपी सिंह द्वारा चीफ जस्टिस को लिखे गये पत्र पर स्वत: संज्ञान लिया तथा उसे मामले से अटैच (पार्ट ऑफ रिकॉर्ड) करते हुए कहा कि नेट बैंकिंग में कई खामियां हैं, जिसे दूर करने की जरूरत है. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद तिथि निर्धारित करने को कहा. राँची में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon