14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! JSSC की फर्जी वेबसाइट से नियुक्ति के लिए मांगा जा रहा आवेदन, आयोग ने जारी की चेतावनी

JSSC की फर्जी वेबसाइट में विज्ञापन प्रकाशित कर कहा गया कि झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. 13 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा

JSSC Fake Recruitment: झारखंड में नौकरी के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा है. साइबर अपराधी नियुक्ति के नाम पर फर्जी विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के नाम पर एक वेबसाइट https://jhrpssc.in से 7756 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है.

उक्त वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. 13 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड का डोमिसाइल होना जरूरी है. दूसरे राज्य के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये लगेगा. अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से ही आवेदन के साथ ही शुल्क वसूला जा रहा है.

पहली नजर में कोई खा जायेगा धोखा

इस वेबसाइट पर झारखंड सरकार का लोगो व राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ भी प्रकाशित है. पहली नजर में यह वेबसाइट व प्रकाशित विज्ञापन सच्चे प्रतीत होते हैं, लेकिन गहराई से देखने पर फर्जीवाड़ा समझ में आ जाता है. अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से ही आवेदन लिया जा रहा है. तत्काल इसकी भनक तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा संचालित करनेवाली एजेंसी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भी नहीं लग पायी. 16 दिनों के बाद जेएसएससी ने गुरुवार को आवश्यक सूचना जारी कर उक्त वेबसाइट व प्रकाशित विज्ञापन को भ्रामक बताया है.

तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करता है जेएसएससी

जेएसएससी तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करता है. वर्तमान में झारखंड हाइकोर्ट के फैसले के बाद जेएसएससी स्नातक स्तर परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2021 रद्द हो गयी है. जेएसएससी की ओर से संचालित नियुक्ति प्रक्रिया भी रद्द हो चुकी है. हाइकोर्ट ने नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार अथवा आयोग की ओर से अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही किसी चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन ही आमंत्रित किया गया है.

आयोग ने बताया फर्जी है वेबसाइट

जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने आवश्यक सूचना जारी किया है. इसमें कहा है कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी/छद्नामी वेबसाइट https://jhrpssc.in निर्मित कर इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की भ्रामक परीक्षा संबंधी सूचनाओं व विज्ञापन का प्रकाशन, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है. सर्वसाधारण को सूचित एवं निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न परीक्षा संबंधी सूचनाएं आयोग के एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.jssc.nic.in के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने पर वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें