रांची: साइबर अपराधियों ने घर की बिजली काटने के नाम पर मैसेज भेज एक बिजली उपभोक्ता के खाते से 3.9 लाख रुपये उड़ा लिये. मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाबू स्ट्रीट निवासी सुरेश अग्रवाल (62) को निशाना बनाया गया है. भुक्तभोगी ने इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि सात अप्रैल 2022 को सुरेश अग्रवाल के मोबाइल पर घर की बिजली उसी रात काट दिये जाने संबंधी मैसेज आया. मैसेज में मो-9907406578 पर संपर्क करने को कहा गया. जब उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल किया, तब उन्हें काफी देर तक बातचीत में फंसाये रखा गया.
इस दौरान उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से एक-एक लाख कर तीन बार में 03 लाख रुपये निकासी का मैसेज आया. बाद में उनके एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड से भी 09 हजार रुपये की निकासी हो गयी. जबकि, दोनों बैंकों में उनका दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज है.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने एक मोबाइल नंबर जारी कर उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है. कुछ लोगों को बिजली काटने संबंधित फर्जी मैसेज आने के बाद यह कदम उठाया गया है. विभाग ने कहा है कि यदि बिजली बिल और बिजली कनेक्शन को लेकर कोई सूचना आये, तो जवाब नहीं दें. इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना या संबंधित बिजली कार्यालय में दें.
विभाग ने कहा कि मोबाइल नंबर 8617066219 से एक मैसेज कंज्यूमर को आ रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि आज रात 9.30 बजे से आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. लास्ट मंथ का बिल अपडेट नहीं है. कृप्या बिजली ऑफिसर के इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें. जेबीवीएनएल ने इस नंबर को जारी करते हुए कहा है कि यह किभी भी सक्षम बिजली ऑफिसर का नंबर नहीं है. जेबीवीएनएल का इससे कोई लेना-देना है. जेबीएनएल मुख्यालय ने कहा है कि यह साइबर फ्रॉड हो सकता है.
Posted By: Sameer Oraon