15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा नहीं बल्कि ये जिला है सबसे आगे, जनवरी से सितंबर तक आये 567 मामले

आम तौर पर साइबर क्राइम का जिला जामताड़ा को माना जाता है लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस मामले में जामताड़ा नहीं बल्कि रांची जिला सबसे आगे है. जनवरी से लेकर सितंबर तक में रांची में जहां 90 मामले सामने आए तो वहीं जामताड़ा में 62 मामले दर्ज हुए हैं, राज्य में कुल 567 मामले आये हैं

Cyber Crime In Jharkhand रांची : इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में एक ओर सुविधाएं बढ़ी हैं, तो दूसरी ओर साइबर अपराध भी बढ़े हैं. हैकिंग कर पलक झपकते ही जालसाज बैंकों से पैसे उड़ा ले रहे हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में वृद्धि हुई है. झारखंड के जामताड़ा के साइबर ठग जहां शुरू से ही आम व खास को निशाना बनाते रहे हैं, वहीं अब पुलिस की दबिश के बाद वहां के साइबर अपराधियों ने देवघर व रांची को भी अपना नया ठिकाना बना लिया है.

जामताड़ा के कई जालसाज दूसरे जिले के भटके हुए युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर साइबर अपराध के क्षेत्र में धकेल रहे हैं. बेरोजगार युवा भी बिना मेहनत के धनी बनने के चक्कर में गुमराह होकर साइबर अपराधी बन रहे हैं. पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक कुल 567 साइबर अपराध के मामले विभिन्न जिलों में दर्ज किये गये.

वहीं 903 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये. इस अवधि में जामताड़ा में 62 और रांची व देवघर में 90-90 केस दर्ज किये गये हैं. इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक जामताड़ा पुलिस ने 152 और देवघर पुलिस ने 594 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. लेकिन रांची पुलिस इस मामले में फिसड्डी रही.

राज्य भर से 67.74 लाख रुपये सहित अन्य चीजें बरामद

मोबाइल 1641

सिमकार्ड 2055

एटीएम 798

पासबुक 458

चेकबुक 111

लैपटॉप 27

स्वाइप मशीन 08

राउटर 04

नकद 67.74 लाख रुपये

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें