अब वन विभाग में नौकरी देने के नाम पर भी होने लगी है साइबर ठगी, पुलिस ने रांची से एक शख्स को किया गिरफ्तार

वन विभाग की फर्जी बेवसाइट बना कर ठगी करने के मामले में 1 शख्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बोकारो का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने 22 जुलाई 2021 को वन विभाग की फर्जी बेवसाइट बनायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 9:51 AM

रांची : वन विभाग की फर्जी बेवसाइट बना वनरक्षी की नौकरी देने का झांसा देने के आरोपी प्रवीण कुमार झा (पिता-महेश झा) को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बोकारो के सेक्टर-छह स्थित क्वार्टर नंबर- 1048 का रहनेवाला है. आरोप है कि उसने अपने दोस्त मनोज कुमार के साथ मिलकर गो डैडी के जरिये फर्जी बेवसाइट बनाया था.

उसके बाद बेवसाइट पर वन विभाग में नौकरी देने का विज्ञापन निकाला था. इसकी जानकारी मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) ओमप्रकाश को हुई, जिसके बाद उन्होंने 27 जुलाई 2021 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ इसकी जानकारी डोरंडा पुलिस ने साइबर सेल की प्रभारी डीएसपी यशोधरा को दी़.

प्राथमिकी के बाद साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की और प्रवीण कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया. उसके सहयोगी की तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तारी में साइबर डीएसपी यशोधरा, डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार, दारोगा सन्नी कुमार, श्रीकांत कुमार व सिपाही दीपक कुमार की अहम भूमिका रही़ पुलिस के अनुसार इससे पहले भी आरोपी रेलवे की फर्जी बेवसाइट बना लाखों की ठगी कर चुके है़ं

10 लोगों ने दिया था आवेदन :

साइबर डीएसपी यशोधरा ने बताया कि आरोपियों ने गो डैडी के माध्यम से 22 जुलाई 2021 को वन विभाग की फर्जी बेवसाइट बनायी थी, जिसमें वनरक्षी पद के रिक्ति के संबंध में विज्ञापन जारी किया था, ताकि फीस से मोटी रकम की उगाही हो सके. इसके लिए आइसीआइसीआइ बैंक का अकाउंट नंबर दिया गया था़.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version