jharkhand cyber crime news : पुलिस को मिली सफलता, रांची से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

चार अपराधी रिया प्लाजा अपार्टमेंट में छात्र बन कर डेढ़ महीने से रह रहे थे, जामताड़ा के हैं आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2020 8:52 AM
an image

jharkhand news, ranchi news, jamtara news, jamtara cyber crime news, ranchi cyber crime news रांची/ जामताड़ा : सदर थाना क्षेत्र के रिया प्लाजा अपार्टमेंट में रह रहे चार तथा लालपुर स्थित एक होटल में रह रहे दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम है़ं सभी 18 से 25 वर्ष के है़ं. अमित कुमार राम गिरोह का सरगना है और बीटेक किये हुए है़ दिल्ली में रहते हुए वह जेल गया था और कुछ दिन पहले ही छूटा है़ जबकि पंकज कुमार मंडल जामताड़ा में चार्जशीटेड है़. रांची में साइबर अपराधी गिरफ्तार की से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चार अपराधी रिया प्लाजा अपार्टमेंट में छात्र बन कर डेढ़ महीने से रह रहे थे़.सभी मूल रूप से जामताड़ा के है़ं इस दौरान साइबर डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार भी उपस्थित थे़ सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, एक स्कीमिंग डिवाइस (स्वाइप मशीन), एक पेन ड्राइव, दो कार, सात एटीएम कार्ड और पांच हजार रुपये बरामद किये गये है़ं अपराधियों ने पूछताछ में साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़

कैसे करते थे ठगी :

अपराधी फोन पर पेटीएम वॉलेट, बैंक इत्यादि के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनसे एटीएम कार्ड व सीवीवी नंबर, ओटीपी हासिल कर वॉलेट, एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट इत्यादि के माध्यम से साइबर ठगी करते थे़ हाल के दिनों में फोन पे इत्यादि में कैशबैक के नाम पर रिक्वेस्ट मनी लिंक या रिक्वेस्ट मनी, क्यूआर कोड भेज कर ठगी कर रहे थे़ सदर थाना में कांड दर्ज कर अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है़ सिटी एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना में साइबर ठगी से संबंधित प्राथमिकी के आधार पर पीड़ितों की तलाश की जा रही है़

posted by : sameer oraon

Exit mobile version